पटना : पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि राजधानी पटना में 30 सितंबर को अपनी नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा करेंगे। उनका कहना है कि नई सोच के साथ नई पार्टी का गठन किया जा रहा है।
पूर्व केंद्र मंत्री शनिवार को समस्तीपुर पहुंचे, जहां उन्होंने मुसरीघरारी स्थित उजियारपुर रेस्ट हाउस में पत्रकारों को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नई पार्टी के गठन के लिए ही बिहार के सभी जिलों का भ्रमण कर रहे हैं।
नागमणि ने कहा कि 15 साल लालू प्रसाद के शासन और 16 साल नीतीश कुमार के शासन से बिहार की जनता अब उठ चुकी है। जनता की मांग पर ही वह नई पार्टी का निर्माण करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह पार्टी अमर सिंह और जगदेव प्रसाद की नीति और सिद्धान्तों पर कार्य करेगी ।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बिहार में शराबबंदी कानून पर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले शराब दुकानों में मिलती थी, लेकिन शराबबंदी के बाद घर-घर इसकी डिलीवरी हो रही है। जबकि नीतीश कुमार शराबबंदी को लेकर थोथी दलील दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार सत्ता में आती है तो शराबबंदी को समाप्त कर कुछ कंडीशन के साथ फिर से इसे शुरू किया जाएगा। शराब शुरू करने के साथ लोगों को शिक्षित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शराबबंदी से बड़े राजस्व का नुकसान हो रहा है। इसकी भरपाई के लिए किसानों पर बोझ डाला जा रहा है।
Be First to Comment