मुजफ्फरपुर। यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मुजफ्फरपुर जंक्शन को चकाचक किया जायेगा। यात्रियों के बैठने के लिए प्लेटफार्म पर और बेंच की व्यवस्था की जायेगी। शेड वाले गाटर के चारों ओर चबूतरे भी बनाये जायेंगे। जंक्शन पर चल रहे निर्माण कार्य में और तेजी लाकर इसे जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा।
सोनपुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक नीलमणि ने गुरुवार की दोपहर मुजफ्फरपुर जंक्शन का निरीक्षण किया। डीआरएम की स्पेशल ट्रेन प्लेटफार्म संख्या एक पर दोपहर के 1 बजकर 05 मिनट में आयी और शाम 4 बजकर 35 मिनट में प्लेटफार्म संख्या छह से सोनपुर के लिए प्रस्थान कर गयी।
डीआरएम ने साढ़े चार घंटे तक स्टेशन के सभी प्लेटफार्म और रंनिग रुम का निरीक्षण किया। उनके आने को लेकर स्टेशन पर बेहतर साफ सफाई की व्यवस्था रही। डीआरएम ने यात्री सुविधाओं से जुड़ी जगहों का विशेष रूप से निरीक्षण किया। प्लेटफार्म संख्या एक पर बने प्रतीक्षालय के एसी खराब रहने पर विद्युत विभाग के अधिकारी से कारण पूछा और उसे अभिलम्ब ठीक करने का आदेश दिया।
प्लेटफार्म पर ट्रेनों की जानकारी देने वाले डिसप्ले को बेहतर करने को कहा। उन्होंने स्टेशन के दक्षिणी छोर पर 20 सीट वाले बन रहे रंनिग रुम को अभिलम्ब पूरा करने का आदेश दिया। इसके साथ ही बन रहे चार और पांच नम्बर के प्लेटफार्म का निरीक्षण किया। इस दौरान अभियंता से निर्माण में हो रहे विलम्ब के बारे में कारण पूछा और इसमें तेजी लाकर जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।
प्लेटफार्म पर इधर उधर लगे बालू को ढेर को साफ करने का आदेश दिया। प्लेटफार्म संख्या एक पर बन रहे सीढ़ी के निर्माण अभिलम्ब पूरा करने को कहा। डीआरएम ने प्लेटफार्म पर बची जगह पर बेंच लगाने को कहा। इसके साथ ही शेड वाले गाटर के चारों ओर सीमेंटेड वाले चबूतरा बनाकर उसपर टाइल्स लगाने को कहा। ताकि यात्री उसपर आराम से बैठ सके। डीआरएम ने मुजफ्फरपुर से हाजीपुर तक रेलवे लाइन का विंडो भी निरीक्षण किया।
इस दौरान सोमपुर रेल मंडल के सीनियर डीओएम राजीव रंजन, सीनियर डीईईजी नवीन कुमार, सीनियर डीएमई उज्जवल, सीनियर डीएसटी अभिषेक कुमार, सीनियर डीएनथ्री मंटू कुमार, सीनियर डीएनवन संजय कुमार, सीनियर डीसीएम चंद्रेश्वर प्रसाद, स्टेशन निदेशक मनोज कुमार, स्टेशन अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह, सीडीओ राजीव कुमार, आरपीएफ निरीक्षक वेद प्रकाश वर्मा, यातायात निरीक्षक आरके शर्मा,नवीन कुमार सिंह, अखिलेश कुमार ठाकुर, रत्नेश कुमार, राज कुमार आदि उपस्थित थे।
Be First to Comment