Press "Enter" to skip to content

वैशाली : दर्जनों महिलाओं को दिये गये गैस कनेक्शन

गोरौल (वैशाली)। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत रविवार को एकलव्य गैस एजेंसी, इनायतनगर के प्रांगण में शिविर लगा कर दर्जनों महिलाओ को गैस सिलेंडर चूल्हा सहित अन्य उपकरण दिये गये।

एजेंसी के प्रोपराइटर धनजंय कुमार साहनी और प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि शिविर में 52 महिलाओं के बीच नि:शुल्क गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। मौके पर गैस से सुरक्षा, उपयोग के दौरान सावधानी बरतने के बारे में महिलाओ को विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी।

कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए प्रियंका देवी बताया कि पहले जलावन पर खाना बनाने से लकड़ी का धुआं होने परअक्सर कपड़ा गंदा होता था। इससे बच्चे बीमार पड़ जाते थे।

लकड़ी पर खाना बनाने में बहुत ही परशानी होती थी, लेकिन अब सरकार द्वारा फ्री गैस कनेक्शन दिया गया और उस पर खाना बनाने में कोई परेशानी नही होती है।

गैस उपयोग करने बाद पहले गैस चूल्हा का रेगुलेटर को बंद करने के बाद गैस का रेगुलेटर को बंद करते है। शिविर में राकेश कुमार, सुधीर कुमार, तारकेश्वर कुमार, दीपक कुमार, विक्की कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *