सीतामढ़ी जिले में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मंगलवार को जिले में दूसरे चरण के तहत पंचायत चुनाव के लिए नामांकन शुरू होगा।
चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने और चुनाव में आने वाली बाधाओं से कैसे निपटें, इसके लिए डुमरा प्रखंड में स्थित निखिल श्यामा डीएवी स्कूल में जिले सभी पीठासीन पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
बताते चलें कि बिहार पंचायत चुनाव 2021 को लेकर पीठासीन पदाधिकारियों को ईवीएम और बैलेट से वोटिंग से संबंधित ट्रेनिंग दी जा रही है। ट्रेनिंग में उप निर्वाचन पदाधिकारी ने उपस्थित पीठासीन पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया।
उन्होंने बाताया कि चुनाव में होने वाली दिक्कतों से कैसे निबटें। अच्छी तरह से चुनाव संपन्न कराने के लिए उन्होंने पीठासीन पदाधिकारियों को कई टिप्स भी दिये।
उन्होंने बताया कि किसी भी स्टेट में ईवीएम और बैलेट से एक साथ चुनाव नहीं हुआ है। इस बार ईवीएम और बैलट पेपर के माध्यम से चुनाव होगा। शिविर मे कुल 1350 पीठासीन पदाधिकारियों ने भाग लिया।
मौके पर उन्होंने कहा कि आज का यह प्रशिक्षण पंचायत चुनाव से जुड़ा है। कर्मियों को चुनाव शांतिपूर्ण सही तरीके समपन्न कराने और चुनाव में होने वाली दिक्कती के साथ उससे कैसे निपटें, इन्हीं सब मुद्दों को लेकर कर्मियों को जानकारी दी जा रही है।
Be First to Comment