पटना की जिला परिषद अध्यक्ष अंजू देवी ने जिला परिषद कार्यालय के मुख्य द्वार पर दर्जनों जिला परिषद सदस्यों के साथ बुधवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। अंजू देवी ने पटना के डीडीसी पर सात करोड़ रुपये की बंदरबांट करने का आरोप लगाया है।
अंजू देवी ने बताया कि मंगलवार को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में जिला परिषद सदस्यों की बैठक हुई। इस दौरान सदस्यों की वोटिंग के बाद कई एजेंडों पर मुहर लगी।
उनका दावा है कि वोटिंग के दौरान उनके पक्ष में 35 सदस्य थे और विपक्ष में मात्र 15 सदस्य। बैठक में पारित एजेंडे की राशि के क्रियान्वयन के लिए जब उन्होंने एजेंडों की कार्यवाही पंजी पर हस्ताक्षर मांगा, तो डीडीसी ने इससे साफ तौर पर इंकार कर दिया।
जिला परिषद की अध्यक्ष ने डीडीसी पर विकास योजनाओं की राशि के बंदरबांट करने का गंभीर आरोप लगाते हुए जल्द से जल्द बिहार सरकार से इस पूरे मामले की जांच की मांग की।
Be First to Comment