भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने गुरुवार को पटना में कहा कि युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए सड़क से संसद तक संघर्ष करेंगे।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने जिस तरह से 15 लाख रुपये खाते में देने के वादे को जुमला बता दिया था। लेकिन, इस बार 19 लाख रोजगार देने के वादे को हम जुमला नहीं बनने देंगे।
उन्होंने कहा कि वादे के अनुसार, सरकार को 19 लाख युवाओं को रोजगार देना ही होगा। सरकार इससे पीछ नहीं हट सकती। अगर ऐसा होता है तो हम जोरदार आंदोलन करेंगे।
प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी ने जिस तरह से 15 लाख देने की बात कही थी बाद में उसे जुमला बात दिया था लेकिन अब हम 19 लाख रोजगार देने के वादे को जुमला होने नहीं देंगे।
जिस तरह से सभी परीक्षाओं में धांधली हो रही है उसे लेकर हमलोग अलग अलग आंदोलन कर रहे हैं, इस आंदोलन को नकारना नही जा सकता यह 1975 के आंदोलन से भी बड़ा है।
सरकार से युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए सड़क से लेकर सदन तक आंदोलनरत रहेंगे। और सरकार के वादे जो 19 लाख रोजगार दिलाना है उससे 1 इंच पीछे नहीं हटेंगे।
Be First to Comment