सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाने के दारोगा सुदेश्वर प्रसाद एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गये। उन्हें सदर अस्पताल लाया गया। वहां से प्राथमिक चिकित्सा के बाद बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
इसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से भी उन्हें रेफर कर दिया गया। अब बड़े अस्पताल में ले जाने के लिए प्राइवेट क्लिनिक में सरकारी एम्बुलेंस नहीं मुहैया कराई गई। इस पर पुलिस एसोसिएशन ने नाराजगी जतायी है।
विभागीय स्तर पर भी सरकारी एम्बुलेंस की व्यवस्था की पहल भी की गई। लेकिन, दो घंटे बीत जाने के बाद भी एम्बुलेंस नहीं मिल सका। हालांकि उसके बाद फिर सदर अस्पताल आने के बाद उन्हें सरकारी एम्बुलेंस से डीएमसीएच भेजा गया।
इस बात को लेकर पुलिस एसोसिएशन नाराज है। एसोसिएसन के अध्यक्ष ने कहा कि एम्बुलेंस उपलब्ध करने की विभागीय प्रक्रिया के कारण काफी बिलंब हुई, जिसके चलते करीब दो घंटे बाद घायल अवर निरीक्षक को डीएमसीएच भेजा गया।
उन्होंने बताया कि घायल दारोगा की हालत अत्यंत ही नाजुक थी। इसके बाबजूद एम्बुलेंस के पेंच के चलते घंटों इंतजार करना पड़ा। यह दु:खद है। उन्होंने कहा कि प्राइवेट एम्बुलेंस नहीं रहता तो दारोगा की हालत बिगड़ सकती थी।
उन्होंने बताया कि त्रिवेणीगंज में पदस्थापित अवर निरीक्षक सुदेश्वर प्रसाद एक केस के रिव्यू के सिलसिले में पटना जा रहे थे। रास्ते में त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के श्याम नगर के पास बाइक से दुर्घटनाग्रस्त हो गए।
इस दुर्घटना में उनका एक पैर गंभीर रूप से फैक्चर हो गया है। फिलहाल उनकी हालत अभी स्थिर है और उन्हें बाहर रेफर कर दिया गया है।
Be First to Comment