बोधगया महाबोधि महाविहार मुक्ति आंदोलन को लेकर धरने पर बैठे भिक्षुओं ने मंगलवार की शाम को महाबोधि मंदिर के पास हंगामा खड़ा कर दिया.

शाम को एक जत्था बना कर महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए प्रवेश करते वक्त भिक्षुओं के दल ने कई नारे लगाना शुरू कर दिया. इस पर मंदिर के सुरक्षाकर्मियों ने ऐसा करने से मना किया और इस पर भिक्षुओं के दल में शामिल कई भिक्षु बेकाबू होकर सुरक्षाकर्मियों से उलझ गये.


देखते ही देखते माहौल खराब हो गया व दोनों तरफ से झड़प हो गयी. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हल्का बल का भी प्रयोग किया. इस दौरान भिक्षुओं ने स्थानीय माला-फोटो बेचने वाले एक दुकानदार गोला कुमार का सिर फोड़ दिया.


इसके बाद स्थिति बिगड़ गयी व सूचना पर पहुंची बोधगया थाने की पुलिस ने मामले को नियंत्रित किया. मंदिर का गेट बंद कर दिया गया व सभी को मंदिर क्षेत्र से दूर हटा दिया गया. बोधगया थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है.


बुद्ध जयंती के अवसर पर नव बौद्ध यानी महाराष्ट्र से आये बौद्ध श्रद्धालुओं ने ढूंगेश्वरी पहाड़ी स्थित मंदिर पर भी उत्पात मचाया. सोमवार को उन्होंने गुफा में अवस्थित मां ढूंगेश्वरी के कपड़े फाड़ दिये व झंडो को उखाड़ दिया. इसके बाद पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया.


लेकिन, मंगलवार को भी पहुंचे महाराष्ट्र के बौद्ध श्रद्धालुओं ने ढूंगेश्वरी पहाड़ी पहुंच कर हंगामा खड़ा कर दिया. स्थानीय लोगों ने इसे नियंत्रित किया व गुफा में अवस्थित प्रतिमा को नुकसान करने से रोका. इसके बाद बोधगया थाने की पुलिस पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया.
Be First to Comment