सीवान में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीवान लकड़ी मुख्य मार्ग स्थित बरहन गांव के समीप शनिवार की देर रात ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इनमें एक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. जबकि, एक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के महमदपुर निवासी 22 वर्षीय रूपक कुमार के रूप में की गयी, जो रामनरेश प्रसाद का पुत्र है. वहीं घायल विनय कुमार का पुत्र प्रिंस है. घायल प्रिंस ने बताया कि मैं और मेरा मित्र रूपक कुमार बरहन गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गये थे.


लौटने के दौरान देर रात तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने बाइक में ठोकर मार दिया. इससे हम दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. इसके बाद लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान रूपक की मौत हो गयी. जबकि मेरा इलाज सदर अस्पताल में चल रहा हैं.


इधर, मौत की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. इधर, रूपक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.


प्रिंस ने बताया कि रूपक बाइक चला रहा था और मैं पीछे बैठा था. इसी कारण रूपक को गंभीर चोट लगी थी. रूपक दो भाइयों में बड़ा था. उसका पिता परिवार का पालन-पोषण करने के लिए विदेश में मजदूरी करते हैं.


इधर, घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इधर मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने कहा कि सड़क दुर्घटना में एक मौत हुई है. इस मामले में ट्रैक्टर को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच चल रही है.
Be First to Comment