सीतामढ़ी में जानकी नवमी के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से दो दिवसीय सीतामढ़ी महोत्सव का शुभारंभ होगा. सीतामढ़ी महोत्सव मंगलवार व बुधवार को मनाया जाएगा.

जिला प्रशासन की ओर से जारी कार्यक्रमों की सूची के अनुसार, महोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में सूबे के पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह करेंगे.वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिले के प्रभारी मंत्री व सूबे के ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी व कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री मोतीलाल प्रसाद शामिल होंगे.


कार्यक्रम में सांसद देवेश चंद्र ठाकुर व लवली आनंद, एमएलसी संजय कुमार सिंह, डॉ वंशीधर ब्रजवासी व रेखा कुमारी, विधायक अनिल कुमार, मुकेश कुमार यादव, संजय कुमार गुप्ता, गायत्री देवी, दिलीप राय, पंकज मिश्रा व डॉ मिथिलेश कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह कुशवाहा, भाजपा जिलाध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता, जिला परिषद अध्यक्ष अदिति कुमारी व नगर निगम की महापौर रौनक जहां परवेज समेत बड़ी संख्या में राजनीतिक दलों के पदाधिकारी भी शामिल होंगे.


करीब 5.10 बजे महोत्सव का शुभारंभ होगा और रात करीब 10 बजे तक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. इसमें लेजर शो, लोक-नृत्य, समूह लोग संगीत, महिषासुर मर्दिनी की प्रस्तुति, विभिन्न कलाकारों द्वारा गायन, बिहार के लिए कविता एवं स्पेंडम, कविता पाठ इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे.


वहीं, शाम करीब 8.15 बजे से प्रसिद्ध लोक-गायिका मैथिली ठाकुर का गायन होगा, जो समारोह के आकर्षण का केंद्र होगा. वहीं, बुधवार को सीतामढ़ी महोत्सव के दूसरे दिन संख्या 5.00 बजे से रात 10 बजे तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिसमें स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति होगी.


कुंदन ठाकुर का गायन व सुमित बाबा का भक्ति गायन समेत विभिन्न गायक-गायिकाओं एवं कला संस्थाओं द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे. उक्त जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह ने दी.
Be First to Comment