Press "Enter" to skip to content

संदूक से आधे कपड़े में निकला आशिक

उत्तर प्रदेश के आगरा से एक ऐसी प्रेम कहानी सामने आई है, जिसे सुनकर खुद मजनूं भी सोच में पड़ जाए। फतेहाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई यह घटना अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

एक शादीशुदा युवक आधी रात को अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा। लेकिन जैसे ही प्रेमिका के घरवालों को शक हुआ, उन्होंने घर की तलाशी शुरू कर दी। युवक डर के मारे आधे कपड़े पहनकर एक बड़े संदूक में जा छिपा।

घरवालों ने जैसे ही संदूक खोला, उसमें से आशिक बाहर निकला। इसके बाद युवक को रस्सियों से बांधा गया और आंगन में लाकर जमकर पीटा गया। लात-घूंसे, डंडे—सब कुछ चला। आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और घटना को मोबाइल पर रिकॉर्ड भी किया।

इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक लगातार खुद को बचाने की कोशिश करता नजर आ रहा है, लेकिन भीड़ का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा।


घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को किसी तरह भीड़ से छुड़ाकर थाने ले गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वीडियो फुटेज के आधार पर कानूनी कार्रवाई की बात कही जा रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस घटना पर कुछ लोग युवक को दी गयी सजा की तारीफ कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि घटना एक बार फिर भीड़ की मानसिकता और ‘मॉब जस्टिस’ पर सवाल खड़े करती है। क्या किसी के निजी जीवन की गलती की सजा भीड़ तय करेगी? क्या कानून का काम अब समाज अपने हाथ में लेने लगा है?

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *