Press "Enter" to skip to content

मोतिहारी में महिला पंच की बेरहमी से पि’टाई, आपसी वि’वाद में आरो’पी ने पी’ट-पी’टकर किया अध’मरा

मोतिहारी: मोतिहारी में आपसी वि’वाद को सुलझाने पहुंची एक महिला पंच की बेरहमी से पि’टाई कर दी गई। पानी गिराने को लेकर वि’वाद हुआ था, महिला पंच ने आरो’पी पक्ष के लोगों को पानी गिराने से मना किया तो बात बिगड़ गई और आ’रोपी पक्ष के युवक ने महिला पंच को भरी पंचायत के सामने बाल पकड़ कर उसे बेरह’मी से पी’टा। घट’ना तुरकौलिया थाना क्षेत्र के कवलपुर कान्ही टोला की है।

पड़ोसी युवक ने महिला को जमकर पीटा।

दरअसल, कवलपुर कान्ही टोला निवासी कवलपुर कान्ही टोला निवासी महिला पंच तेतरी देवी और उसके पड़ोस में रहने वाले लवकुश कुमार के बीच दरवाजे पर पानी गिराने को लेकर वि’वाद हो गया था। विवाद को सुलझाने के लिए गुरुवार को पंचायत बुलाई गई। महिला पंच तेतरी देनी ने लवकुश कुमार को दरवाजे पर पानी गिराने से मना किया। जिसके बाद लवकुश आपे से बाहर हो गया और सरपंच के सामने ही महिला पंच तेतरी देवी को पी’ट-पीट’कर अधम’रा कर दिया।

पि’टाई से घा’लय हुई महिला पंच बेहोश होकर जमीन पर गिर गई, जिसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। गंभीर रूप से घा’यल महिला को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया है। मा’रपीट का एक वीडियो सोशल भी सामने आया है जिसमें आरो’पी युवक महिला पंच के बाल पकड़ कर उसकी पिटा’ई कर रहा है। उधर, घट’ना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है और जांच के बाद आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है। 

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *