Press "Enter" to skip to content

चलती ट्रेन से लड़की को धकेला

भागलपुर जिले के सबौर स्टेशन पर मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसमें ट्रेन से गिरकर एक छात्रा की जान चली गई.

21 वर्षीय काजल नाम की छात्रा जब ट्रेन में सफर कर रही थी तब बदमाशों ने उसका सामान चोरी कर लिया. काजल ने हिम्मत दिखाते हुए चोर का पीछा किया, लेकिन इसी दौरान उसे चलती ट्रेन से धक्का दे दिया. गिरने के बाद वह बुरी तरह घायल हो गई और मौके पर लगभग एक घंटे तक दर्द से तड़पती रही.

लड़की की बहन ने आरोप लगाया कि काजल लगभग एक घंटे तक मदद के लिए पटरियों के पास पड़ी रही, लेकिन समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंच सकी. घायल अवस्था में काफी देर तक तड़पने के बाद उसकी मौत हो गई.

काजल के पिता और छोटी बहन ने रेलवे सुरक्षा बल पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने बार-बार मदद की गुहार लगाई, लेकिन जवानों ने सिर्फ इंतजार करने को कहा और कोई ठोस कार्रवाई नहीं की.

लड़की के पिता सुनील ने बताया, “मैं अपनी 2 बेटियों काजल, जया, बेटे और पत्नी के साथ असम में कामाख्या मंदिर पूजा के लिए गया था. सुबह गया-कामाख्या एक्सप्रेस से लौट रहे थे. हमें खगड़िया के लिए ट्रेन पकड़नी थी और हमारा रिजर्वेशन भागलपुर तक था.

भागलपुर स्टेशन से पहले ट्रेन सबौर रेलवे स्टेशन पर रुकी थी. हम लोग भी उतरने के लिए सामान वगैरह समेटने लगे. बेटी के पास एक बैग था, जिसमें मोबाइल और एटीएम वगैरह था. बैग लेकर एक चोर चलती ट्रेन से नीचे कूद गया.

बेटी भी चोर को पकड़ने के लिए उसके पीछे भागी. चोर का एक साथी था, जो पीछे थे. बेटी और हम लोग उसे देख नहीं पाए, न ही समझ पाए कि वो भी चोर के साथ है. बेटी जैसे ही चोर को पकड़ने गई, पीछे से चोर के साथी ने उसे ट्रेन से धक्का दे दिया.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *