सकरा़ बरियारपुर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव निवासी 75 वर्षीय रामा सिंह के शव को परिजन की सूचना पर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. इसके बाद पुलिस ने शव परिजनों को सोमवार को सौंप दिया. उसके बाद परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से अंतिम संस्कार कर दिया.

बारात में हुई मारपीट के दौरान उक्त वृद्ध की मौत हो गयी थी. घटना की सूचना पर पहुंच कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शुक्रवार की रात एसकेएमसीएच भेजा था.


लेकिन परिजन ने शव को पोस्टमार्टम कराने से इंकार करते हुए शव को वापस घर ले आये थे. मृतक के पुत्रों के आने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया. थानाध्यक्ष चांदनी कुमारी सांवरिया ने बताया कि परिजन की सूचना पर पोस्टमार्टम करा दिया गया है. मामला सकरा थाना क्षेत्र का है.





Be First to Comment