एसकेएमसीएच में नॉर्मल डिलीवरी के नाम पर चार हजार रुपए वसूले जाने का मामला सामने आया है.

पीड़ित रामानंद कुमार ने इसकी शिकायत अधीक्षक से की है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में भर्ती कराने के बाद नर्सिंग स्टाफ ने 4 हजार रुपए मांगे. पैसे नहीं देने पर छोटा ऑपरेशन करने की धमकी दी गयी. डर के कारण परिजन ने रकम देने की हामी भर दी.

इसके बाद रामानंद की भाभी ने लेबर रूम में नर्सिंग स्टाफ को 4 हजार रुपए दिये, फिर नॉर्मल डिलीवरी करायी गयी. अस्पताल के एक कर्मचारी ने पहचान छुपाते हुए बताया कि यहां हर दिन सैकड़ों गरीब इलाज की उम्मीद लेकर आते हैं. लेकिन इलाज से पहले उन्हें पैसे देने पड़ते हैं.

रामानंद ने अधीक्षक को लिखित शिकायत देकर न्याय की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर पैसे की वापसी और दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो स्वास्थ्य विभाग से भी शिकायत करेंगे.


एसकेएमसीएच अधीक्षक प्रो. डॉ. कुमारी विभा ने बताया कि शिकायत मिली है. जांच के लिए टीम बनायी जायेगी. दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.



Be First to Comment