एक दर्जन से अधिक एक्सप्रेस, पैसेंजर और मालगाड़ी विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रहीं। इससे ट्रेन के परिचालन पर असर पड़ा।

दरअसल, बुधवार की देर रात झाझा-जमुई रेलखंड के गिद्धौर-चौरा के बीच ट्रैक्शन तार में अचानक खराबी आने से अप लाइन का परिचालन पांच घंटे के लिए ठप हो गया। इसकी वजह से रेलवे के पदाधिकारी से लेकर कर्मचारियों तक में अफरा-तफरी मच गई।

पंजाब मेल एक्सप्रेस गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। झाझा स्टेशन पर 13185 गंगासागर एक्सप्रेस एवं 12333 विभूति एक्सप्रेस लगभग पांच घंटा तक खड़ी रही। इस दौरान रेल यात्री हलकान रहे।

रेलवे पदाधिकारी ट्रैक्शन तार की खामियों को खोजने में लगे रहे। बताया जाता है कि रात करीब 12:30 बजे झाझा स्टेशन के अप लाइन से 13007 अप पंजाब मेल एक्सप्रेस को सिग्नल दिया गया।

ट्रेन झाझा से खुल गई। इस बीच झाझा और जमुई की ओर से पावर का चार्ज हुआ, लेकिन गिद्धौर स्टेशन में ट्रेक्शन तार में पवार चार्ज नहीं हुआ।
Be First to Comment