Press "Enter" to skip to content

देखते ही देखते कोसी नदी में समा गया प्राथमिक विद्यालय, खगड़िया में तेजी से जारी है कटाव

खगड़िया: कोसी नदी एक बार फिर अपना कहर बरपा रही है। बेलदौर प्रखंड के इतमादी पंचायत स्थित गांधीनगर में कोसी उग्र रूप से कटाव कर रही है। इसी वजह से कोसी ने प्राथमिक विद्यालय गांधीनगर के पुराने भवन को पूर्ण रूप से कटाव की जद में ले लिया है। कोसी के तीव्र करंट से विद्यालय भवन क्षतिग्रस्त हो चुका है। धीरे-धीरे विद्यालय भवन नदी में समा रहा है। सबसे बड़ी बात है कि  पुराने भवन से कुछ दूर पर ही विद्यालय का नया भवन भी है, जो कभी भी कटाव की जद में आ सकता है।

देखते ही देखते कोसी में समा गया प्राथमिक विद्यालय खगड़िया में तेजी से जारी  है कटान - On seeing the primary school collapsed in Koshi, the cutting  continues at a rapid pace

 

दरअसल, प्राथमिक विद्यालय गांधीनगर के पुराने भवन को कोसी नदी में अपने कटाव के जद में ले लिया है ।विभाग का कहना है कि विद्यालय के नए भवन को बचाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। पुराना विद्यालय भवन  कटाव की जद में आ गया था। तीन कमरे वाला भवन अब कटाव से पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर कोसी में समा रहा है। शुक्रवार की सुबह बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल-दो की ओर से यहां फ्लड फाइटिंग कार्य शुरू कर दिया गया है।

 

वहीं, प्राथमिक विद्यालय गांधीनगर के एचएम गोरेलाल राम ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2004-05 में यह भवन बनाया गया था। इस बाढ़- बरसात से पूर्व विद्यालय भवन से 40 फीट की दूरी पर नदी बह रही थी। विद्यालय को बचाने के लिए कई बार विभागीय पदाधिकारी समेत बाढ़ नियंत्रण विभाग को त्राहिमाम संदेश भी भेजा गया, लेकिन परिणाम ढाक का तीन पात ही निकला। विद्यालय का आधा भाग नदी में समा चुका है। चारदीवारी भी नदी में समाता जा रहा है।

 

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from EDUCATIONMore posts in EDUCATION »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *