Press "Enter" to skip to content

भारी बारिश से रेल सेवा प्रभावित, यूपी-बिहार-झारखंड-बंगाल से गुजरने वाली 11 ट्रेनें रद्द- कई के रूट बदले; देखें लिस्ट

उत्तर भारत में हो रही भारी बारिश के कारण ट्रेनों के परिचालन पर भारी असर पड़ा है।  वर्षा से उत्तर रेलवे के कुछ रेलखंडों में पटरी पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। यात्रियों की सुविधा और संरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।  इसके साथ कई ट्रेनों के परिचालन में आंशिक परिवर्तन किया गया है। कुछ गाड़ियों के रूट भी बदले गए हैं।  मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने यह जानकारी दी है। निम्नालिखित ट्रेनों के परिचालन पर बारिश का प्रभाव पड़ा है।

भारी बारिश से रेल सेवा प्रभावित, यूपी-बिहार-झारखंड-बंगाल से गुजरने वाली 11 ट्रेनें रद्द- कई के रूट बदले; देखें लिस्ट

ये ट्रेनें रद्द

1.    दिनांक 11.07.23 को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस का परिचालन रद्द ।
2.    दिनांक 11.07.23 को पटना जं. से खुलने वाली गाड़ी सं. 12355 पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस का परिचालन रद्द ।
3.    दिनांक 11.07.23 को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस का परिचालन रद्द ।
4.    दिनांक 11.07.23 को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी सं. 12331 हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरी एक्सप्रेस का परिचालन रद्द ।
5.    दिनांक 11.07.23 को जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी सं. 15098 जम्मूतवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस का परिचालन रद्द ।
6.    दिनांक 11.07.23 को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 12318 अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस का परिचालन रद्द ।

7.    दिनांक 12.07.23 को जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी सं. 12356 जम्मूतवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस का परिचालन रद्द ।
8.    दिनांक 12.07.23 को सहरसा से खुलने वाली गाड़ी सं. 15529 सहरसा-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस का परिचालन रद्द ।

9.    दिनांक 12.07.23 एवं 13.07.23 को जयनगर से खुलने वाली गाड़ी सं. 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस का परिचालन रद्द ।
10.    दिनांक 12.07.23 एवं 13.07.23 को बनमनखी से खुलने वाली गाड़ी सं. 14617 बनमनखी-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस का परिचालन रद्द ।
11.    दिनांक 13.07.23 को जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी सं. 12332 जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस का परिचालन रद्द ।

आंशिक प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें – 

1.    दिनांक 11.07.23 को अम्बाला से खुलने वाली गाड़ी सं. 14524 अम्बाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ अम्बाला के बजाए बरेली से किया जायेगा ।
2.    दिनांक 11.07.23 को फिरोजपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 13308 फिरोजपुर-धनबाद गंगा सतलूज एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ फिरोजपुर के बजाए लक्सर से किया जायेगा ।
3.    दिनांक 12.07.23 को जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी सं. 18102 जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ खूर्जा से किया जायेगा अर्थात यह गाड़ी जम्मूतवी और खूर्जा के बीच रद्द रहेगी ।
4.    दिनांक 11.07.23 को कालका से खुलने वाली गाड़ी सं. 12312 कालका-हावड़ा एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ अलीगढ़ से किया जायेगा अर्थात यह गाड़ी कालका और अलीगढ़ के बीच रद्द रहेगी ।
5.    दिनांक 11.07.23 को देहरादून से खुलने वाली गाड़ी सं. 12370 देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ हरिद्वार से किया जायेगा ।

आंशिक समापन कर चलायी जाने वाली ट्रेनें – 

1.    दिनांक 10.07.23 को हावड़ा से खुल चुकी गाड़ी सं. 13005 हावड़ा-अमृतसर मेल का आंशिक समापन मुरादाबाद में किया जायेगा ।
2.    दिनांक 10.07.23 को जयनगर से खुल चुकी गाड़ी सं. 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस का आंशिक समापन बरेली में किया जायेगा ।

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें 

1.    दिनांक 11.07.23 को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 13006 अमृतसर-हावड़ा मेल का परिचालन परिवर्तित मार्ग अम्बाला-पानीपत-गाजियाबाद-मुरादाबाद के रास्ते किया जायेगा ।
2.    दिनांक 11.07.23 को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 15484  दिल्ली-अलीपुरद्वार महानंदा एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग नई दिल्ली-तिलक ब्रिज-साहिबाबाद-गाजियाबाद के रास्ते किया जाएगा।

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from RAILMore posts in RAIL »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *