Press "Enter" to skip to content

समस्तीपुर में बढ़ते अप’राध से नाराज सड़क पर उतरे कारोबारियों , ADG और DIG को सड़क पर घेरा

समस्तीपुर: बिहार में इन दिनों अपरा’धियों का तां’डव लगातार जारी है।  इसको लेकर पुलिस महकमें में भी अफरा- तफरी का माहौल बना हुआ है। अपरा’धियों की गिर’फ़्तारी को लेकर पुलिस द्वारा छा’पेमारी भी की जा रही है। इस बीच कई जगहों पर पुलिस बल को राज्य में बढ़ते अप’राध के कारण जनता के आक्रो’श का भी सामना करना पड़ रहा है। इसी कड़ी में अब बिहार के समस्तीपुर में पुलिस के वरीय अधिकारीयों को जनता के आक्रो’श का सामना करना पड़ा। 

दरअसल, बीते रात बिहार के समस्तीपुर में अपरा’धियों द्वारा एक दिन के अंदर दो जगहों पर लू’ट कि घ’टना को अंजाम दिया गया। सबसे पहले अपरा’धियों द्वारा सिनेमा हॉल मालिक के घर पर लू’ट कि घट’ना को अंजाम दिया गया।

महज इसके कुछ ही घंटे बाद दिनदहाड़े एक स्वर्ण करोबारी के दूकान से एक करोड़ की लू’ट को अंजाम दिया गया। जिसके बाद लोगों के अंदर पुलिस प्रशासन को लेकर आ’क्रोश व्याप्त हो गया। इसी कड़ी में आज लू’ट मामले में छानबीन करने आए पुलिस के वरीय अधिकारीयों को इनके इस आक्रो’श का सामना करना पड़ गया।

जानकारी के अनुसार, समस्तीपुर भीषण लू’ट- कां’ड को लेकर खुद एडीजी स्वर्ण कारोबारियों के परिजनों से मिलने उनके निवास स्थान पर जा रहे थे, तभी उनकी काफिले को आक्रो’शित व्यवसायियों द्वारा घेर लिया गया और इनको खदेड़ दिया गया। इस दौरान एडीजी के काफिले में सीआईडी की डीआईजी गरिमा मल्लिक भी शामिल थी।

बताया जा रहा है कि, आक्रो’शित व्यवसायी समस्तीपुर के पटेल गोलम्बर के पास करीब एक घंटे तक एडीजी और सीआईडी की डीआईजी कि काफिले को घेरे रखा।  इस दौरान वो लोग पुलिस प्रशासन के खि’लाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे। विरो’ध कर रहे लोगों का कहना है कि, जबतक डीएम और एसपी उनलोगों की बात सुनने नहीं आएंगे, तबतक उनलोगों का वि’रोध जारी रहेगा। उनका कहना है कि,हमलोग अब बिहार में खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from PoliceMore posts in Police »
More from SAMASTIPURMore posts in SAMASTIPUR »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *