बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत शनिवार को बांके बिहारी मंदिर के दर्शन के लिए वृंदावन पहुंची। भारी सुरक्षा के बीच कंगना ने बांके बिहारी जी के दर्शन किए। कंगना रनौत ने राधे-राधे का जयकारा लगाकर श्रद्धालुओं का अभिवादन भी किया।
मंदिर में जब भक्तों को पता चला कि फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत आई है तो लोग ठाकुर जी के दर्शन को छोड़ कंगना को देखने के लिए इस ओर दौड़ पड़े। कंगना ने भी किसी को निराश नहीं किया और सबको राधे-राधे बोलकर उनका अभिवादन किया। इस दौरान राधे-राधे के जयजयकार से बांके बिहारी मंदिर गूंज उठा।
इस दौरान उन्होंने कहा कि वह भगवान कृष्ण की भक्त हैं और पहली बार बांके बिहारी मंदिर आई हैं। इस दौरान राजनीति में आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह किसी राजनीतिक पार्टी का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा कि वो उसी पार्टी से जुड़ेंगी जो राष्ट्रवादी है।
इस दौरान पत्रकारों ने उनसे पूछा कि आपके बयानों से जो लोग आहत होते हैं उनके लिए क्या कहेंगी? इसपर कंगना ने कहा कि जिन लोगो के दिल में चोर है, उन लोगो को तो तकलीफ होगी ही, जो लोग सच्चे हैं, जो लोग देशभक्त हैं, जो राष्ट्र के हित में बात करते हैं, उन लोगो को मेरी सारी बातें सही लगेंगे।
बांके बिहारी मंदिर के पुजारी सेवायत शैलेंद्रनाथ गोस्वामी, देवेंद्र नाथ गोस्वामी एवं अनंत गोस्वामी ने कंगना रनौत को पूजा-अर्चना कराई और दुपट्टे से उनका स्वागत किया। कंगना यहां से ठाकुर बांके बिहारी की प्राकट्य स्थली निधिवन राज मंदिर पहुंची। यहां उन्होंने संगीत शिरोमणि स्वामी हरिदास की साधना स्थली एवं ठाकुर जी की प्राकट्य स्थली के दर्शन कर पूजा-अर्चना की मंदिर सेवायत भीकचंद गोस्वामी एवं रोहित कृष्ण गोस्वामी ने दुपट्टा ओढ़ाकर एवं प्रसादी भेंट कर स्वागत किया।
Be First to Comment