Press "Enter" to skip to content

पुलिसकर्मियों ने खुद जा’म छ’लका कर, तोड़ा शरा’बबंदी कानून

बिहार: जहां एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्ण शरा’बबन्दी के लिए जिला-जिला जाकर शरा’बबंदी का पाठ पढ़ा रहे हैं वहीं, दूसरी ओर पूर्णिया जिले के कुछ पुलिसकर्मी खुद जा’म छ’लका-कर शरा’बबन्दी कानून की खिल्ली उड़ा रहे हैं।

Attack on bihar police team that went to raid the liquor party four  arrested in patna - बिहार में शराब के नशे में छलका रहे थे जाम, छापेमारी  करने गई पुलिस टीम

जानकारी के अनुसार, पूर्णिया जिला बल के चार सिपाही पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी स्थित एक बीय’र बा’र में जा’म छल’काते हुए फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। यह पा’र्टी दो जनवरी की बताई जा रही है। पता चला है कि ये लोग शरा’ब पीने के लिए अक्सर बंगाल चले जाते हैं। बताया गया हैं कि, जिन चार सिपाहियों की तस्वीर वायरल हो रही है उनमें से तीन सिपाही पुलिस लाइन में तैनात हैं तो एक बरहराकोठी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ओपी में तैनात है। दो सिपाही पहले से भी विवा’दों में रहे है। बताया जाता है कि  अधिकांश पुलिसकर्मी बिना वरीय अधिकारियों को सूचना दिए ही दो जनवरी को पा’र्टी मनाने के लिए सिलीगुड़ी चले गये थे।पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया हैं कि पुलिसकर्मी के शरा’ब पीने मामले को लेकर जांच पड़ताल की जाएगी। मामला सत्य पाए जाने पर कठो’र कर’वाई की जाएगी। शरा’ब बन्दी कानून में किसी भी तरह की ला’परवाही किसी भी सूरत में ब’र्दाश्त नहीं की जाएगी ।खबरों के अनुसार, वरीय अधिकारी यह पता लगा रहे हैं कि कितने लोग पा’र्टी मानने बंगाल गये थे। यह भी पता लगाया जा रहा है कि पुलिसकर्मियों को सिलिगुड़ी में ले जाकर पा’र्टी का इंतजाम किसके द्वारा किया गया था।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from PURNIAMore posts in PURNIA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *