Press "Enter" to skip to content

पटना : कुछ ही देर में उपचुनाव के जारी होंगे परिणाम

पटना : सूबे में विधानसभा उपचुनाव के दौरान दोनों विधानसभा सीटों की मतगणना अब अंतिम चरण में है। कुछ ही देर में परिणाम जारी हो सकते हैं। हालांकि, तारापुर विधानसभा के परिणाम में कुछ देरी हो सकती है।

विधानसभा की दो सीटों के लिए हो रहे उप चुनाव के नतीजे चौंकाने वाले भी हो सकते हैं। दरभंगा जिले के अंतर्गत कुशेश्वरस्थान और मुंगेर जिले की तारापुर सीटों पर मतगणना के शुरुआती रुझान बेहद उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं।

ताजा रुझानों में जदयू के उम्मीदवार कुशेश्वरस्थान सीट पर तो राजद के उम्मीदवार तारापुर में बढ़त बनाए हुए हैं। हालांकि शुरुआती दो से तीन राउंड में इन दोनों ही सीटों पर बिल्कुल उलट रुझान थे।

कुशेश्वरस्थान में कांग्रेस की वजह से राजद को नुकसान होता दिख रहा है। कुशेश्वरस्थान में 14वें राउंड के बाद 7335 वोटों से जदयू आगे है। यहां मतों का अंतर एक बार फिर से बढ़ा है। अमन भूषण हजारी, जदयू को अब तक 36907 मत मिले हैं, दूसरी तरफ राजद के गणेश भारती को 29472 मत मिले हैं। इधर, तारापुर में फिलहाल आठवें राउंड की मतगणना चल रही है।


कुशेश्वरस्थान सीट पर जदयू उम्मीदवार 14वें राउंड के बाद भी आगे चल रहे हैं। तारापुर विस सीट के लिए सातवें राउंड तक राजद के अरुण कुमार को 21770, जबकि जदयू के राजीव कुमार को 18026 मत मिले हैं।


कुशेश्वरस्थान में जदयू की जीत पक्की होती दिख रही है। इस सीट पर 12वें राउंड तक जदयू 8074 मतों से आगे रहे। एनडीए के संयुक्त प्रत्याशी अमन भूषण हजारी को अब तक 32 हजार 686 जबकि राजद के गणेश भारती को 24612 मत मिले हैं।

जानकारी हो कि तारापुर विधानसभा उप चुनाव की मतगणना आधा घंटे देर से शुरू हुई। असरगंज प्रखंड के अमैया पंचायत से मतों की गिनती शुरू हुई।

 

Share This Article
More from ELECTIONMore posts in ELECTION »
More from MUNGERMore posts in MUNGER »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *