मुजफ्फरपुर : शेमफोर्ड फ्यूचरीस्टिक स्कूल और पेफी बिहार- मुजफ्फरपुर चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में शेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल के छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 के तहत जमकर दौड़ लगाई।
आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए केंद्रीय युवा मंत्रालय और खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम “फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0” का आयोजन गांधी जयंती के मौके पर शेमफॉर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल में कराया गया।
इस कार्यक्रम में स्कूल के सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। दौड़ की शुरुआत डीएसपी पूर्वी मनोज कुमार पांडे ने हरी झंडी दिखाकर की। विद्यालय परिसर से शुरू हुई दौड़ तीन किलोमीटर दू न्यू पटना बाइपास रोड तक जाकर समाप्त हुई।
इस दौरान सभी ने खेल-कूद की गतिविधियों को आगे बढ़ाने का संकल्प भी लिया। इससे पूर्व विद्यालय की निदेशिका ऋचा शर्मा ने कहा कि बच्चों के जीवन में पढ़ाई के साथ खेलकूद का भी महत्वपूर्ण स्थान है। पढ़ाई ज्ञान, तो खेल उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करने का कार्य करती है।
इस दौरान विद्यालय में अन्य कई गतिविधियां भी हुईं। इस दौरान छोटे बच्चों ने गांधी जी और शास्त्री जी के ड्रेस-अप में आकर सबका मन मोह लिया। उच्च कक्षाओं के बच्चों ने ड्राइंग ,पेंटिंग और भाषण प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
विद्यालय की प्राचार्य नेहा नारंग नय्यर ने विद्यार्थियों को प्रतिदिन कम से कम 30 मिनट की शारीरिक गतिविधियों को अपने जीवन में शामिल करने “फिटनेस की डोज आधा, घंटा रोज” का आहवान किया।
अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगो को अपने दैनिक जीवन में दौड़ने और खेलकूद जैसी फिटनेस गतिविधियों को अपनाने और मोटापे, आलस, तनाव, चिंता और अन्य बीमारियों आदि से मुक्ति पाने के लिए प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम का संचालन पेफी बिहार- मुजफ्फरपुर चैप्टर के संयुक्त सचिव कृष्णा ठाकुर ने किया।
Be First to Comment