बिहार में शुरूआती चुनावी नतीजों ने यह साबित कर दिया है कि बिहार में एनडीए की सरकार ही बनती नज़र आ रही है. जैसे जैसे रुझान सामने आ रहे हैं वैसे वैसे जेडीयू में ख़ुशी साफ़- साफ़ नज़र आ रही है. पटना के जेडीयू ऑफिस में जोर शोर से जश्न शुरू हो गया है.
जेडीयू कार्यालय के बाहर सैकड़ों कार्यक’र्ताओं ढोल नगाड़े लेकर पहुंचे हैं. नी’तीश कुमार जिंदा’बाद के नारे लगा रहे हैं. शरुआ’ती रुझानों ने कहीं ना कहीं मा’यूसी ला दी थी लेकिन अब जेडीयू और एनडीए गदगद नज़र आ रही है.
इस बारे में जे’डीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि मुझे पहले से विश्वा’स था कि बि’हार में एक बार फिर एन’डीए की सरकार बनेगी. बिहार का इति’हास रहा है कि यहां के गरीब लोग भी राज’नीतिक रूप से जाग’रूक रहते हैं. सिंह ने कहा कि पहले चरण के चुनाव में महा’गठबंधन के लोग अधिक आक्र’मण दिखे. लेकिन दूसरे चरण में भय का माहौल बना. जिसके कारण समी’करण बदल गया. लो’गों में डर बन गया कि आ’खिर आरजे’डी की सर’कार बनेगी तो क्या होगा.
Be First to Comment