Press "Enter" to skip to content

भागल’पुर में अभि’नेत्री नेहा शर्मा का रोड शो, पि’ता अजीत के समर्थन में क’रेंगी प्रचार प्रसा’र

बिहार में हो रहे विधान’सभा चुनाव को लेकर सभी पा’र्टियों ने अपनी कमर कस ली है. कोई भी एक मौ’का नहीं छोड़ना चाह’ता है. महागठबंधन को लीड कर रहे तेजस्’वी यादव ने दस लाख युवा’ओं को नौक’री देने का आश्वासन क्या दे दिया, युवा’ओं में जोश साफ़ साफ़ नज़र आ रहा है. इसी कड़ी में भागलपुर विधान’सभा से कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा एक बार फिर चुनावी मैदान में उतरे हैं. और सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि अजीत के लिए खुद उनकी बेटी अभि’नेत्री नेहा शर्मा वोट मां’गने वाली है.

 

दरअसल भागलपुर की शान नेहा शर्मा आज रोड शो करें’गी जिसमें वह अपने पिता के समर्थन में प्रचार प्रसार करती नज़र आएंगी और वोट के लिए अपील करते भी दि’खेंगी. नेहा इस वक़्त भागलपुर ही आई हुई हैं. और प्रचार का सिल’सिला जारी है. लेकिन आज नेहा रोड शो के माध्यम से प्रचार करती दिखेंगी.

 

शनिवार को होटल वैभव में एक प्रेस कांफ्रेंस थी जिसमें नेहा ने कहा कि पांच वर्षों तक विधायक रहते पिताजी ने कई विकास कार्य किए. इस बार भी अगर विधायक बने तो शिक्षा, चिकित्सा, सड़क आदि में सुधार किया जाएगा. कुछ विकास कार्य इसलिए नहीं हो पाए क्योंकि राज्य में अन्य पार्टियों की सरकार है. उन्होंने भागलपुर की हवाई सेवा पर जोर दिया. ताकि मरीज से लेकर उद्योगपतियों का आवागमन आसानी से हो सके, इससे शहर में उद्योग भी लगाने का रास्ता आसान हो जाएगा.

वहीं इससे परे सड़कों के बारे में उन्होंने कहा कि भोलानाथ पुल और जर्जर सड़क भी यहां के लोगों के लिए मुद्दा है. रोड शो के जरिए लो’गों को पहले वोट देने के लिए जागरुक किया जाएगा. वहीं नेहा के पि’ता अजीत शर्मा ने जन’संपर्क अभि’यान चलाकर महा’गठबंधन के उम्मी’दवारों के लिए वोट की अपी’ल भी की है.

 

 

Share This Article

34 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *