Press "Enter" to skip to content

फेसबुक, इंस्टाग्राम पर सेवा ठप होने की शिकायत

आज का समय सोशल मीडिया का है। संचार क्रांति के युग में हर जगह इंटरनेट का बखूबी इस्तेमाल किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर रोचक जानकारियां साझा की जा रही है। लगभग हर आदमी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, व्हाट्स एप, इंस्टाग्राम पर उपलब्ध है। हम कह सकते हैं कि लोग अब सोशल मीडिया के मायावी संसार में पूरी तरह से रम चुके हैं। ऐसे में अगर इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर थोड़ी भी तकनीकी दिक्कत आती है तो लोग बेचैन हो जाते हैं। ऐसा ही मामला सामने आया है सोशल मीडिया को लेकर।

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X आउटेज की सेवा सोमवार को अमेरिका और यूके में कुछ देर तक ठप रही। इसके कारण X का इस्तेमाल करने वाले लोग काफी परेशान भी हुए। कुछ लोगों ने इसकी शिकायत फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट के जरिए की।



इंटरनेट सेवाओं के आउटेज को ट्रैक करने वाली वेबसाइट Downdetector.com के अनुसार, एक्स आउटेज को लेकर अमेरिका में 21,000 से अधिक और यूके में 10,800 से अधिक यूजर्स ने रिपोर्ट की है। रिपोर्ट्स की माने तो यूजर्स को एक्स पर मैसेज भेजने, ट्वीट पोस्ट करने और टाइमलाइन रिफ्रेश करने के दौरान दिक्कत हो रही थी।

अब अरबपति एलन मस्क ने अब इस पर कहा है कि एक्स पर साइबर अटैक किया गया है और इसमें कई बड़े ग्रुप या देश शामिल हैं। मस्क ने कहा कि हम पर रोज कई अटैक होते हैं, लेकिन ये काफी तैयारी के साथ किया गया है। यूजर्स नया पोस्ट नहीं कर पा रहे थे। उनका पेज नहीं खुल पा रहा था। यूजर्स मैसेज भी नहीं भेज पा रहे थे।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from NewsMore posts in News »
More from UncategorizedMore posts in Uncategorized »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *