Press "Enter" to skip to content

बिहारवासियों के लिए खुशखबरी! भागलपुर को मिलेगा एयरपोर्ट, सेंट्रल यूनिवर्सिटी, पावर प्लांट और सीमेंट फैक्ट्रियां

भागलपुर : बिहार के भागलपुर में विकास के कई बड़े प्रोजेक्ट्स को मंजूरी मिली है. सुल्तानगंज इलाके में एयरपोर्ट, कहलगांव और पीरपैंती में 500 करोड़ रुपये की लागत से विक्रमशिला सेंट्रल यूनिवर्सिटी, 2400 मेगावाट का थर्मल पावर प्लांट और बियाडा की 1100 एकड़ जमीन पर चार सीमेंट फैक्ट्रियों की स्थापना की जाएगी. डीएम नवल किशोर ने बताया कि बिहार सरकार की तरफ से शहर के लोगों को बड़ी सौगात दी गई है. शहर में एयरपोर्ट की घोषणा पहले ही हो चुकी है।

 

डीएम नवल किशोर ने आगे बताया कि विक्रमशिला विश्वविद्यालय के लिए भी फंड भी आवंटित कर दिया गया है. शिक्षा विभाग की केंद्रीय टीम ने यहां सर्वे भी कर लिया है और संभवतः अगले साल से पठन-पाठन भी शुरू हो. उसके लिए हमने बिल्डिंग भी देखी है. बिल्डिंग का जीर्णोद्धार भी होगा. मुझे पूरा विश्वास है कि जब यहां अंतरराष्ट्रीय छात्र आएंगे, तो भागलपुर का विकास होगा.”

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *