LUCKNOW : उत्तर प्रदेश के हाथरस की घट’ना पर इलाहाबाद हाई को’र्ट की लखनऊ बेंच में हुई सुन’वाई के दौरान को’र्ट ने प्रशासन के रवै’या से नारा’जगी जता’ते हुए क’ड़ी फ’टकार लगाई. कोर्ट ने वहां मौजूद अधिकारियों से पू’छा कि अगर यह बेटी किसी रसू’ख वाले की होती है तो क्या इसी तरह से आधी रात को अं’तिम सं’स्कार किया जाता. इसके बीच पी’ड़ित परिवार ने को’र्ट में कहा कि उनकी बिना म’र्जी के उनकी बेटी का अं’तिम सं’स्कार किया गया.
सु’नवाई के दौरान कोर्ट ने मौजूद अधिकारियों से पूछा कि अगर आप में से किसी के परिवार की बेटी होती तो क्या आप ऐसा होने देते. परिवार ने कहा कि अं’तिम सं’स्कार के बाद परिवार का कोई भी साथ मौजूद नहीं था सिर्फ कुछ गांव वालों को बुलाकर वहां पर गोबर के उपले रखवा दिए गए थे. को’र्ट में डीएम के उस बयान का का भी जि’क्र हुआ जिसमें उन्होंने पी’ड़िता को कोरो’ना वाय’रस होने की बात कही थी.
परिवार ने अपनी सुर’क्षा का ख’तरा भी जताया
परिवार ने इसके साथ ही सीबीआई की जां’च रिपो’र्ट गो’पनीय रखने की भी मां’ग की है. परिवार ने अपनी सु’रक्षा का खत’रा भी जताया है और सुर’क्षा जारी रखने की मां’ग को’र्ट में की. हालांकि प्रशासन की तरफ से को’र्ट को जानकारी दी गई कि पी’ड़ित परिवार को पहले से ही सुर’क्षा दी गई है. 2 नवंबर को अगली सुनवाई होगी तब प्रशासन को पी’ड़ितों ने जो मु’द्दे कोर्ट के सामने उठाए थे उन पर जवा’ब देना होगा. वहीं पी’ड़ितों को हल’फनामा दा’यर कर बताना होगा, उन बातों को जो उन्होंने को’र्ट के सामने कहीं हैं.
Be First to Comment