Press "Enter" to skip to content

बिहार: तेज रफ्तार कार ने ऑटो में मा’री जो’रदार ट’क्कर, हा’दसे में कई लोग घाय’ल

नवादा: एक बार फिर तेज रफ्तार का क’हर देखने को मिला है। यहां तेज गति से आ रही अनियंत्रित कार ने एक ऑटो में पीछे से जो’रदार ट’क्कर मा’र दी। इस हा’दसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। कार और ऑटो पर सवार करीब दर्जन भर लोग दुर्घ’टना में घाय’ल हुए हैं।

Jharkhand Road Accident News Jharkhand Young Man Died In Road Accident In  Latehar | Jharkhand Road Accident: झारखंड के लातेहार में हुआ दर्दनाक सड़क  हादसा, ऑटो की टक्कर से गई बाइक सवार

बताया जा रहा है कि फतेहपुर से एक ऑटो यात्रियों को लेकर नवादा जा रही थी। जैसे ही ऑटो नेमदरगंज थाना क्षेत्र के पचगामा फ्लाई ओवर पर पहुंची, तेज र’फ्तार कार ने पीछे से उसमें जोरदार ट’क्कर मा’र दी। हा’दसे के बाद ऑटो बीच सड़क पर पल’ट गई। हा’दसे में कार और ऑटो सवार दर्जन भर लोग गं’भीर रूप से घा’यल हो गए।

ग्रामीणों द्वारा घ’टना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घा’यलों को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां सभी का इलाज जारी है। गं’भीर रूप से घाय’ल पांच लोगों को दूसरे अस्पताल रेफर किया गया है। घा’यलों में विजय प्रसाद, मुन्नी देवी, मुशहरा, जावेद, शौहर यादव, श्यामली देवी, मेघा कुमारी समेत अन्य लोग शामिल हैं। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *