Press "Enter" to skip to content

“कहीं जीतेंगे-कहीं हारेंगे, पीएम तो मोदी ही रहेंगे” अयोध्या में मिली हार पर सीएम सरमा ने दी प्रतिक्रिया

अयोध्या: देश के अंदर लोकसभा चुनाव का परिणाम जारी कर दिया गया है। इसके बाद जिस लोकसभा सीट की चर्चा सबसे तेज है वह सीट है अयोध्या और इसकी वजह है कि बीजेपी यहां से चुनाव हार गई। इसके बाद भाजपा को लेकर तरह -तरह की बात कही जा रही है। इसके बाद अब इस मामले में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

जातीय समीकरण से चमत्कार या फिर कम मुआवजे में विकास? अयोध्या में BJP की हार  से हर कोई हैरान - ayodhya bjp candidate lallu singh lose factor land  acquisition compensation 400 par

 

हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, देश में 543 सीट हैं। ऐसे में कहीं जीतेंगे, कहीं हारेंगे। लेकिन पीएम तो नरेंद्र मोदी ही बन रहे हैं। उन्होंने कहा, नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बन रहे हैं। वे चौथी बार भी पीएम बनेंगे। हिमंत बिस्वा सरमा शनिवार को अयोध्या में भगवान रामलला के दर्शन करने पहुंचे थे और इसी दौरान उन्होंने यह बातें कही थी।

 

उन्होंने कहा कि देश में 543 सीटें हैं। कहीं हारेगा, कहीं जीतेगा। मोदी तो पीएम हो ही गए। भगवान राम के आशीर्वाद से नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बन रहे हैं। इससे पहले जवाहर लाल नेहरू तीन बार पीएम बनेंगे. लेकिन मुझे खुशी है कि मोदी चौथी बार पीएम बनेंगे। हिमंत बिस्वा सरमा ने इस दौरान विपक्ष पर भी निशाना साधा और कहा कि अचानक देश में ईवीएम और चुनाव आयोग पर प्रेस कॉन्फ्रेंस बंद हो गईं। किसी को कोई आईडिया है कि ऐसा क्यों हुआ? मुझे इसे लेकर चिंता हो रही है।

 

 

आपको बताते चलें कि, लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए ने 293 सीटों पर जीत हासिल की है।  बीजेपी ने अकेले 240 सीटों पर जीत हासिल की है। हालांकि, देश के सबसे बड़े राज्य यूपी में बीजेपी को झटका लगा है. यहां बीजेपी सिर्फ 33 सीटों पर जीत हासिल कर सकी। जबकि एनडीए को 36 सीटों पर जीत मिली है। वहीं, इंडिया गठबंधन के खाते में 43 सीटें आई हैं। अकेले सपा ने 37 सीटों पर जीत हासिल की है।

Share This Article
More from BREAKING NEWSMore posts in BREAKING NEWS »
More from NewsMore posts in News »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »
More from UTTAR PRADESHMore posts in UTTAR PRADESH »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *