हाथरस मामले पर क्या यूपी सरकार ने सुप्रीम को’र्ट में झू’ठ बोला? यह सवा’ल इसलिए उठ रहा है क्योंकि योगी सरकार ने मंगलवार को सुप्रीम को’र्ट में जो हलफ’नामा दा’यर किया है, उसमें कहा गया है कि पी’ड़िता के परिवार की सहम’ति से रात में अं’तिम सं’स्कार किया गया।
LUCKNOW : हाथरस मामले पर क्या यूपी सरकार ने सुप्रीम को’र्ट में झू’ठ बोला? यह सवा’ल इसलिए उठ रहा है क्योंकि योगी सरकार ने मंगलवार को सुप्रीम को’र्ट में जो हल’फनामा दा’यर किया है, उसमें कहा गया है कि पीड़िता के परिवार की सह’मति से रात में अंतिम संस्कार किया गया। लेकिन पी’ड़िता का परिवार तो कहता आ रहा है कि यूपी पुलिस ने उसकी म’र्जी के खि’लाफ रात के अं’धेरे में अं’तिम सं’स्कार कर दिया। जबकि वो चाहते थे कि उनकी बेटी अं’तिम बार घर आए और सुबह उसका अं’तिम सं’स्कार किया जाए।
#Hathras case: District administration convinced parents of deceased to cremate her at night to avoid large scale violence in the morning, UP govt in affidavit to SC; cites intelligence inputs of possible assembly of lakhs of protesters & issue being given caste/communal colour https://t.co/9CshGV3x0p pic.twitter.com/twkJ6yqeyc
— ANI (@ANI) October 6, 2020
अपने हल’फनामे में यूपी सरकार ने अयोध्या-बाबरी के’स के कारण जिलों को हाई अल’र्ट पर रखने और कोरो’ना की वजह से भी’ड़ न इक’ट्ठा होने देने का भी जि’क्र किया है। यूपी सरकार का कहना है कि अयोध्या-बाबरी के’स में आए फै’सले की संवेद’नशीलता और कोरो’ना के मद्देनजर परिवार की मंजू’री से पी’ड़िता का रात में अंति’म सं’स्कार किया गया।
#Hathras case: Uttar Pradesh govt's affidavit states
a "vicious campaign" has been unleashed to defame the State govt.It explains in detail the investigation carried out so far in the case, & says that vested interests are attempting to ascribe motive to derail a fair probe. https://t.co/n4ArcEkgJl
— ANI (@ANI) October 6, 2020
इस हल’फनामे में सरकार का कहना है कि 14 सितंबर को पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला द’र्ज करके तत्काल कदम उठाया। सरकार ने कहा कि इस मुद्दे का उपयोग करते हुए जा’ति और सांप्र’दायिक दंगों को भ’ड़काने के लिए राजनीतिक दलों के कुछ वर्ग, सोशल मीडिया, कुछ वर्गों के प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया ने जा’नबू’झकर और सुनियो’जित प्रयास किए।
यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि हाथरस में लड़की के साथ क’थित बला’त्कार और हम’ले की सीबीआई जां’च के निर्दे’श देने चाहिए। यूपी सरकार ने कहा कि हालांकि वो मामले की नि’ष्पक्ष जां’च कर सकती है लेकिन “निहित स्वा’र्थ” नि’ष्पक्ष जां’च को पट’री से उता’रने के मक’सद से प्रयास कर रहे हैं।
गौरतलब है कि यूपी के हाथरस में एक दलि’त युवती का गैं’गरे’प हुआ था, जिसके बाद दिल्ली में 29 सितंबर को उसकी मौ’त हो गई थी। मौत के बाद जिस तरह यूपी पुलिस ने युवती का अंति’म सं’स्कार आ’नन-फा’नन में रात के अंधेरे में ही कर दिया, उसपर काफी विवा’द हुआ। राजनीतिक दलों से लेकर कई सामाजिक संगठनों ने यूपी सरकार पर स’वाल ख’ड़े किए।
Be First to Comment