NEW DELHI : देश भर में हाथरस मामले को लेकर काफी आक्रो’श देखने को मिल रहा है. इतना ही नहीं बीते दिनों राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा की पुलिस से जो नों’क झों’क हुई उससे मामले ने और ज्यादा तु’ल प’कड़ लिया. एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वाय’रल हुई जिसमें पुलिस प्रियंका के साथ बदस’लूकी करती नजर आई. इसपर लोगों में खासकर महिलाओं में काफी नारा’जगी देखने को मिल रही है.
मामले की महाराष्ट्र भाजपा उपाध्यक्ष चित्रा वाघ ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के हाथरस जाते समय दिल्ली-उप्र सीमा पर उनके साथ क’थित रूप से बदस’लूकी करने वाले पुलिसकर्मी के खि’लाफ क’ड़ी का’र्रवाई करने की मां’ग की है. वाघ के इस रुख का कांग्रेस नेताओं ने सम’र्थन किया है. उन्होंने कहा कि वाघ पिछले साल भाजपा में जाने के बावजूद अपने ‘सं’स्कार’ नहीं भूली हैं.
गौरतलब है कि प्रियंका गांधी अपने भाई राहुल गांधी समेत कांग्रेस नेताओं के साथ शनिवार दोपहर उस दलि’त युवती के परिवार से मिलने हाथरस जा रही थीं, जिसकी क’थित रूप से सामू’हिक बला’त्कार के बाद मौ’त हो गई थी. प्रियंका जब वहां जा रही थीं तो दिल्ली-उप्र सीमा पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से झ’ड़प हो गई. इस दौरान हेलमेट पहने हुए एक पुलिसकर्मी ने डीएनडी टोल प्लाजा पर प्रियंका को रो’कने का प्रयास किया और आ’रोप हैं कि पुलिसकर्मी ने कांग्रेस महासचिव के परिधान प’कड़कर उन्हें रोका. वाघ ने ट्वीट किया, ‘एक पुलिस अधिकारी की महिला नेता के कपड़े प’कड़ने की हि’म्मत कैसे हुई.’
Be First to Comment