भागलपुर: भागलपुर में गंगा के दो किनारों को जोड़ती ऐतिहासिक विक्रमशिला सेतु, इस क्षेत्र का लाइफलाइन है। इस ब्रिज से हर रोज हजारों गाड़ियां गंगा नदी को पार करती हैं. वाहनों के बढ़ते दबाव से पुल की हालत खराब होती जा रही है। नतीजा ये हुआ कि पुल की स्थिति लगातार जर्जर होती जा रही है. स्थिति यह हो गई है कि 4.7 किलोमीटर लंबे इस विक्रमशिला सेतु को उसपर बने डेढ़ दर्जन से ज्यादा बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. जिससे ब्रिज पर हाद’से बढ़ते जा रहे हैं।
ब्रिज पर लगाए गए 147 स्ट्रीट लाइट में से 100 से अधिक लाइट बन्द पड़े हुए हैं. पूल के किनारे किनारे बालू पड़ा हुआ है, उसकी सफाई नहीं हो रही है. एक्सटेंशन के पास गड्ढे बन गए हैं, जिसमें से सरिया निकल चुका है. ऐसे में हाद’से का डर बना रहता है. रात में लाइट के बन्द रहने से भी ख’तरे की आशंका बनी रहती है।
वहीं पूल पर दो साल पहले सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे, ताकि कोई बड़ा वाहन ओवरटेक नहीं कर सके. ओवरटेक करने वाले वाहनों का चालान काटा जा सके, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. रात में गलत तरीके से ट्रक और हाइवा ओवरटेक करता है।
तकरीबन 22 साल से विक्रमशिला सेतु दर्द समेटे खड़ा है. मगर, जिम्मेदारों को कोई फिक्र नहीं है. ब्रिज पर गड्ढे इतने बड़े हो गए हैं कि छोटी गाड़ियां गड्ढों में फंस कर बंद हो जा रही है, तो वहीं, बड़ी गाड़ियां एक-एक फीट तक उछल जाती हैं. इसकी वजह से आये दिन हा’दसे होते रहते हैं।
Be First to Comment