Press "Enter" to skip to content

राजभवन में दो दिवसीय ‘बिहार आमोत्सव-2024’ का आयोजन, राज्यपाल ने प्रतीक चिन्ह का किया लोकार्पण

पटना: बिहार के राजभवन में दो दिवसीय ‘बिहार आमोत्सव-2024’ का आयोजन किया जाएगा। बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर और कृषि विभाग, बिहार सरकार द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित यह आयोजन 15 और 16 जून को होगा।  राजभवन पटना में बुधवार को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने ‘आमोत्सव-2024’ का पोस्टर एवं प्रतीक चिन्ह का लोकार्पण किया। इस मौके पर बिहार कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. डीआर. सिंह और निदेशक उद्यान अभिषेक कुमार उपस्थित रहे। आमोत्सव कार्यक्रम में बिहार में पाई जाने वाली आम की विविधता को प्रदर्शित किया जाएगा।

 

बिहार आमोत्सव' का 15 जून से आयोजन, प्रतीक चिन्ह का लोकार्पण - bihar amotsav  organized from june 15, logo inaugurated - Navbharat Times

 

कार्यक्रम का शुक्ति वाक्य ‘स्वाद, संस्कृति एवं समृद्धि का उत्सव’ रखा गया है. गौरतलब है कि बिहार में आम की विविधता प्रचुर मात्रा में है। इसकी जानकारी आम उत्पादक और अधिकांश लोगों को नहीं मिल पाती है. इस कार्यक्रम के माध्यम से आम के प्रचलित प्रभेदों के अलावा अन्य लुप्त होती किस्मों को भी प्रदर्शित किया जाएगा. आम उत्पादक और कृषि व्यवसायों के लिए बाजार के अवसर सृजित करके आम उद्योग के आर्थिक विकास के साथ-साथ उद्यमिता करना भी प्रदर्शनी का उद्देश्य है।

 

इस उत्सव में ग्रामीण युवा को स्वरोजगार उत्पन्न करने के लिए आम प्रसंस्करण, पैकेजिंग और निर्यात गतिविधियों में निवेश की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी. बिहार राज्य के सभी क्षेत्रों के फल उत्पादक एवं संबंधित संस्थाएं तथा नर्सरी इसमें भाग ले सकते हैं. इस कार्यक्रम के माध्यम से आम के प्रचलित प्रभेदो के अलाव अन्य लुप्त होती किस्मों को भी प्रदर्शित किया जाएगा। आम उत्पादक और कृषि व्यवसायों के लिए बाजार के अवसर सृजित करके आम उद्योग के आर्थिक विकास के साथ साथ व्यापार करना भी प्रदर्शनी का उद्देश्य है।

 

 

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from NewsMore posts in News »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *