लोकसभा चुनाव 2024: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में बिहार की 8 सीटों पर सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है। बिहार की वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज संसदीय सीट के लिए मतदान किया जा रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बिहार की 8 सीटों पर सुबह 11 बजे तक औसत 23.67 फीसदी वोटिंग हुई है।
चुनाव आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, वाल्मीकि नगर में सुबह 11 बजे तक 20.11 फीसदी वोटिंग हुई है जबकि पश्चिम चंपारण में 23.84 प्रतिशत, पूर्वी चंपारण में 23.10 फीसदी, शिवहर में 25.77 फीसदी, वैशाली सीट पर 27.98 फीसदी, गोपालगंज में 22.61 प्रतिशत, सीवान में 22.42 फीसदी और महाराजगंज में 23.57 प्रतिशत वोटिंग हुई है। सभी आठ सीटों पर सुबह 11 बजे तक औसत कुल 23.67 फीसदी वोटिंग हुई है।
Be First to Comment