MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : जिले के काँटी थाना क्षेत्र में तालाब के किनारे करंट लगने से दो भाइयों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. घटना कांटी थाने अंतर्गत पानापुर करियात ओपी क्षेत्र के बकुलाहां चौर की बताई जा रही है. दोनों किशोरों की मौ’त से आक्रो’शित लोगों ने घट’नास्थल पर ज’मकर हं’गामा किया. दो-दो युवकों की मौ’त से इलाके में हा’हाकार व्या’प्त है.
पानापुर ओपी और काँटी थाना की पुलिस घट’नास्थल पर पहुंच कर आक्रो’शितों को समझा बुझा कर हं’गामे को शां’त कराया और दोनों युवकों के श’वों को पोस्टमा’र्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. दोनों किशोर मृ’तक 14 वर्ष की आयु के बताये जाते हैं. पोस्टमॉ’र्टम उपरांत श’व पहुँचते ही इलाके के आक्रो’शित ग्रामीण श’व को लेकर कांटी थर्मल पावर नया चौक के समीप एनएच 28 को जा’म कर दिया और पी’ड़ित परिवार को मुआ’वजा देने की मां’ग की जा रही है.
घट’ना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है की बकुलहरा चौर में पोखर के चारों ओर घे’राबं’दी कर 11000 केवी का नं’गा तार मछलियों की सुर’क्षा के लिए लगाया गया था. बीती रात अं’धकार होने के कारण कुछ बच्चे टहलते हुए उधर से जा रहे थे तभी अचानक बिजली आ गई और बिजली के नं’गे तार की चपे’ट में आकर एक बच्चे की मौके पर मौ’त हो गई, बच्चे को छटप’टाते देख दूसरा युवक मौके पर पहुंचा वह भी करं’ट के च’पेट में आ गया और उसकी भी मौके पर ही मौ’त हो गई. मृ’त किशोरों की पहचान एक युवक मो शैमुउद्दीन आजाम और मो शहाबुदीन आजम, दोनों निवासी ग्राम-भेरियाही पोस्ट सिंगार थाना कांटी जिला मुज़फ्फरपुर के रूप में हुई है. दोनों युवकों की करं’ट से मौके पर मृ’त्यु होने से पूरे गांव में हा’हाकार म’चा है.
घट’ना के बाद पुलिस तार लगाने वाले व्यक्ति का भी प’ता लगा रही है. इस घटना के बाद गांव में तना’व का मा’हौल है. वही, परिजनों का रो रो’कर बु’रा हाल है. हालाँकि पुलिस मौके पर कैं’प कर रही है. काँटी के युवा नेता अनय राज द्वारा जिला प्रशासन और बिजली विभाग को इस दु’खद घट’ना की सू’चना देकर पी’ड़ित परिवार को मिलने वाली मुआ’वजा को अविलम्ब दिलाने की मां’ग की है.
बता दें की युवा नेता अनय राज द्वारा बया’न जारी कर जिला प्रशासन और बिजली विभाग को आंदो’लन की चे’तावनी देते हुए कहा गया था की अगर बिजली विभाग एवं स्थानीय प्रशासन मामले में लाप’रवाही बर’तती है और पी’ड़ित परिवार को मुआ’वजा की राशि देने के साथ ही दो’षियों के खि’लाफ अवि’लम्ब का’र्रवाई नहीं करती है मेडि’कल से श’व आने के बाद ग्रामीणों के साथ वि’रोध प्रद’र्शन को विव’श होना पड़ेगा.
Be First to Comment