MUZAFFARPUR : रेलमंत्री को बोचहां के यात्री सुधीर कुमार ने ट्वीट कर कंफर्म टिकट नहीं मिलने पर शिका’यत की. इससे कर्मचारियों में हड़कं’प मच गया. काउंटर पर आनन-फानन में यात्री एक नंबर टोकन देकर कंफर्म टिकट दिया गया. यात्री ने कहा कि 15 दिन से सूरत के टिकट के लिए दौड़ रहे हैं सभी ट्रेन में वेटिंग है. प्रत्येक दिन तत्काल में टिकट लेने के लिए लाइन लग रहे हैं. दो-तीन नंबर पर खड़े हो रहे हैं इससे कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा था.
कई एजेंट को अधिक पैसे लेकर टिकट देने को कहा लेकिन कोई तैयार नहीं हुआ. जिससे पूरा परिवार सूरत जा नहीं पा रहा है. लॉ’क डाउन के कारण कमाई बं’द है. स्थिति बहुत खराब हो गई है, सूरत जाकर फैक्ट्री में काम करना है. लेकिन कंफर्म टिकट मिल ही नहीं रहा है. रेल मंत्री को ट्वीट के जरिए टिकट के बारे में जानकारी दी. इसके बाद सोनपुर मंडल के अधिकारियों ने एक नंबर टोकन देकर टिकट दिलाया. कर्मचारियों ने कहा कि रेल मंत्री को ट्वीट करने पर मंत्रालय ने सीनियर डीसीएम से जवाब मांगा. सीनियर डीसीएम ने बताया कि संबंधित यात्री को कंफर्म टिकट दिलाया गया है.
आरपीएफ चौकी कमांडर वेदप्रकाश वर्मा के नेतृत्व में सोमवार को सरैयागंज स्थित पंकज मार्केट से एक टिकट दला’ल को कंफर्म टिकट के साथ धर दबो’चा . इससे टिकट दला’ल में अफ’रा तफ’री मच गई . जानकारी के अनुसार टिकट दला’ल को पक’ड़ने के लिए आरपीएफ चौकी कमांडर के नेतृत्व में एक टीम तैयार किए गए. इसमें सब इंस्पेक्टर से लेकर सिपाही तक को शामिल किया गया. इसके बाद टीम ने पंकज मार्केट में दला’ल के दुकान के पास पहुंचा. उसके बाद उससे फोन पर संपर्क किया गया.
उसके बाद उससे एक कंफर्म टिकट खरी’दने के बहाना बनाया गया . उन पर पूरा डिटेल लेने के बाद दला’ल पैसा लेने के लिए पहुंचा. एक टिकट पर 800 रूपए अधिक पर तय हुआ. जवानों ने दला’ल को पैसा देने के क्रम में गिर’फ्तार कर लिया. आरपीएफ चौकी कमांडर वेद प्रकाश वर्मा ने कहा कि पंकज मार्केट के रहने वाला असित कुमार को टिकट के साथ गिर’फ्तार किया गया है. उसके पास से एक आईफोन नगद आधार कार्ड समेत कागजात बरा’मद किया गया है. अन्य दला’ल को पक’ड़ने के लिए छा’पेमारी शुरू है.
Be First to Comment