Press "Enter" to skip to content

सरस्वती विसर्जन पर बवाल मामले में नीतीश सरकार ने लिया एक्शन, गहन जांच के निर्देश जारी

पटना: बिहार सरकार के गृह विभाग ने प्रमंडलीय आयुक्तों से अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में हाल ही में सरस्वती पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो समुदायों या लोगों के समूहों के बीच हुई झड़’पों की गहन जांच करने का निर्देश दिया है। गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने 20 फरवरी को सभी संभागीय आयुक्तों को लिखे पत्र में कहा कि धार्मिक जुलूस निकालने की अनुमति देने के लिए जारी दिशा-निर्देशों का संबंधित अधिकारियों द्वारा सख्ती से पालन नहीं किया गया।

बिहार: भागलपुर में प्रतिमा विसर्जन के दौरान बवाल, पत्थरबाजी के बाद भिड़े दो  गुटों के लोग - Chaos during idol immersion in Bhagalpur two groups of  people clashed after stone pelting ...

इस साल सरवती पूजा के अवसर पर कुछ स्थानों में स्थानीय प्रशासन द्वारा अपेक्षित सतर्कता नहीं बरती गई, फलस्वरूप विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हुई। इसमें कहा गया है कि प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान कुछ घट’नाएं प्रकाश में आयी है। उक्त घट’नाएं स्थानीय प्रशासन द्वारा विभागीय निदेशों के अनुपालन में शिथिलता/लापरवाही को दर्शाती है।

गृह विभाग की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुपालन में जिन-जिन क्षेत्रों में स्थानीय प्रशासन द्वारा शिथिलता/लापरवाही बरते जाने के कारण विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हुई है, उनकी जांच करायी जाए।  इसमें यह भी कहा गया है कि इसके साथ ही आदेश के अनुपालन में शिथिलता/ लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों/कर्मियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई के लिए संबंधित सक्षम प्राधिकार को निदेशित किया जाय तथा इस संबंध में प्रमंडलवार कृत कार्रवाई का विस्तृत प्रतिवेदन शीघ्र भेजा जाए।

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from ReligionMore posts in Religion »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *