पटना: इंटर की परीक्षा के दौरान भी छात्र छात्राओं को पढ़ाई जारी रखने की अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग केके पाठक की रणनीति बेगूसराय में फेल हो गयी। पहले ही दिन बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं को स्कूलों से वापस घर जाना पड़ेगा। दरअसल परीक्षा केंद्र बनाये गये स्कूलों के बच्चों को पढ़ाई के लिए दूसरे स्कूल में शिफ्ट करने की विभागीय नीति बनाई गयी थी। लेकिन यह कारगर साबित नहीं हो पा रही है।
बेगूसराय बखरी अनुमंडल मुख्यालय में तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिन विद्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं वहां के नामांकित छात्रों को दूसरे विद्यालयों में पठन-पाठन का निर्देश शिक्षा विभाग द्वारा दिया गया। लेकिन उन स्कूलों में संसाधन का अभाव होने की वजह से छात्र बैरंग लौट गए। इस वजह से पठन पाठन का कार्य सही ढंग से नहीं हो पाया।
बताया गया कि मध्य विद्यालय बखरी के वर्ग 1 से 8 तक के छात्रों को कन्या मध्य विद्यालय बखरी में भेजा गया। छात्रों की संख्या करीब 425 थी। लेकिन यहां संसाधन नहीं होने के कारण पढाई नहीं हो सकी। विद्यालय में छात्रों की संख्या का अचानक बढ़ जाने से अराजक स्थिति उत्पन्न हो गई। छात्रों द्वारा भारी शोर शराबा भी किया गया। उसके बाद उन्हें घर भेज दिया गया।
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेंद्र पासवान ने बताया कि वर्ग कक्ष में जगह कम होने की वजह से छात्रों को लौटना पड़ा। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को लिखा गया है। उनसे छात्रों को दूसरे विद्यालय में शिफ्ट करने का अनुरोध किया गया है। नया निर्देश आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Be First to Comment