दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिला में उसी जगह एम्स का निर्माण होगा, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चाहते थे। ये जानकारी खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी। दरभंगा में मेडिकल कॉलेज अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि दरभंगा के शोभन में एम्स बनाने को लेकर केंद्र से मंजूरी आ गई है। पटना के बाद बिहार में दूसरा एम्स दरभंगा में बनेगा, जिसके लिए शोभन में जमीन चिह्नित कर ली गई है।
नीतीश कुमार के इस बयान से साफ हो गया कि अब दरभंगा एम्स के निर्माण की सारी बाधाएं दूर हो चुकी हैं और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने वाला है। दरअसल, जमीन को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच मदभेद था. शुरू में दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (DMCH) के पास ही एम्स निर्माण की बात हुई थी. नीतीश कुमार जैसे ही महागठबंधन में शामिल हुए उन्होंने जगह बदल दी. नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार ने शोभन बाइपास पर एम्स बनाने का प्रस्ताव आगे बढ़ाया। जिस पर केंद्र सरकार तैयार नहीं हुई. इसी बात पर राजनीति चल रही थी और एम्स का निर्माण कार्य लटका हुआ था।
अब बिहार सरकार के सामने मोदी सरकार ने झुकते हुए शोभन में ही एम्स निर्माण का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार का पत्र आया है, उसके अनुरूप स्थल को विकसित किया जाएगा. स्थल को ऊंचा किया जाएगा. फोरलेन बनवा रहे हैं. इतना अच्छा हो जाएगा कि सब लोग देखते रह जाएंगे. हम लोग तेजी से काम करके केंद्र को भेज देंगे. अब केंद्र सरकार भी सहमत हो गई है।
Be First to Comment