Press "Enter" to skip to content

दरभंगा के शोभन में बनेगा बिहार का दूसरा एम्स, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिला में उसी जगह एम्स का निर्माण होगा, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चाहते थे। ये जानकारी खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी। दरभंगा में मेडिकल कॉलेज अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि दरभंगा के शोभन में एम्स बनाने को लेकर केंद्र से मंजूरी आ गई है। पटना के बाद बिहार में दूसरा एम्स दरभंगा में बनेगा, जिसके लिए शोभन में जमीन चिह्नित कर ली गई है।

Nitish government offer of land for AIIMS Darbhanga rejected Center said  cannot be built in Shobhan because of these reasons - एम्स दरभंगा के लिए  नीतीश सरकार की ऑफर जमीन रिजेक्ट, केंद्र

नीतीश कुमार के इस बयान से साफ हो गया कि अब दरभंगा एम्स के निर्माण की सारी बाधाएं दूर हो चुकी हैं और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने वाला है। दरअसल, जमीन को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच मदभेद था. शुरू में दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (DMCH) के पास ही एम्स निर्माण की बात हुई थी. नीतीश कुमार जैसे ही महागठबंधन में शामिल हुए उन्होंने जगह बदल दी. नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार ने शोभन बाइपास पर एम्स बनाने का प्रस्ताव आगे बढ़ाया। जिस पर केंद्र सरकार तैयार नहीं हुई. इसी बात पर राजनीति चल रही थी और एम्स का निर्माण कार्य लटका हुआ था।

केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में करीब दस लाख पद खाली, नियुक्तियों के लिए  निर्देश जारी - almost ten lakh posts are vacant in various departments of  central government

अब बिहार सरकार के सामने मोदी सरकार ने झुकते हुए शोभन में ही एम्स निर्माण का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार का पत्र आया है, उसके अनुरूप स्थल को विकसित किया जाएगा. स्थल को ऊंचा किया जाएगा. फोरलेन बनवा रहे हैं. इतना अच्छा हो जाएगा कि सब लोग देखते रह जाएंगे. हम लोग तेजी से काम करके केंद्र को भेज देंगे. अब केंद्र सरकार भी सहमत हो गई है।

 

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from DARBHANGAMore posts in DARBHANGA »
More from HEALTHMore posts in HEALTH »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *