पटना: छठ महापर्व का समापन हो चुका है और अब बिहार के लोग अपने कार्यस्थल पर लौटने लगें हैं। पटना एयरपोर्ट पर भारी भीड़ देखी जा रही है। यहां दिल्ली की फ्लाइट हो या मुंबई जाने वाली सभी के लिए भारी संख्या में यात्री एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं। वहीं पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की लंबी कतार लगनी शुरू हो गई है। जिन लोगों ने पहले से टिकट बुक की है उनकी हवाई यात्रा तो आसान है लेकिन जो लोग अब टिकट लेना चाह रहे है उन्हे काफी ज्यादा कीमत देकर हवाई टिकट खरीदनी पड़ रही है।
आज जो यात्री दिल्ली जाना चाहते है उन्हें पहले के किराया से 5 गुना ज्यादा रुपये देने पड़ रहे है। आज दिल्ली का किराया 19 हजार रुपए तक पहुंच गया है. वहीं मुंबई का हवाई किराया 30 हजार रुपये तक है. ऐसे ही पुणे, हैदराबाद, अहमदाबाद, जयपुर, चेन्नई और बेंगलुरु जाने वाले यात्रियों को 5 गुना से ज्यादा रुपये देकर टिकट खरीदना पड़ रहा है।
पटना एयरपोर्ट से 41 जोड़ी विमान का परिचालन लगातार किया जा रहा। ऐसे में छठ महापर्व खत्म होने के बाद लगातार यात्री हवाई यात्रा कर अपने कार्यस्थल को जा रहे हैं. जिन यात्रियों ने पहले टिकट कटा लिया है उन्हें कोई दिक्कत नहीं हो रही है. हालांकि जो यात्री अभी टिकट कटवाना चाह रहे हैं उन्हें 5 गुना से भी ज्यादा किराया देना पड़ रहा है. ऐसी स्थिति बनी हुई है कि पटना एयरपोर्ट पर भारी भीड़ जमा हो गई है।
कई यात्री जो की पटना शहर से काफी दूर से आकर हवाई यात्रा कर अन्य शहर जाना चाहते हैं. वह पहले से ही आकर पटना एयरपोर्ट पर अपनी फ्लाइट का इंतजार कर रहे हैं। यही कारण है कि पटना एयरपोर्ट पर भारी भीड़ देखी जा रही है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी और स्थानीय प्रशासन लगातार काम कर रहा है. सीआईएसएफ के जवान मुस्तैदी से यात्रियों को एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश करवा रहे हैं. साथ ही एयरपोर्ट परिसर में किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हो इस पर भी जिला प्रशासन और सीआईएसएफ की पूरी नजर है।
Be First to Comment