Press "Enter" to skip to content

त्योहार के अवसर पर पटना-नई दिल्ली के बीच चलेगी वंदे भारत स्पेशल फेस्टिवल ट्रेन, जानें टाइमिंग और शेड्यूल

पटना: नवंबर का महीना कल से शुरू हो ही गया है। अब दिवाली और छठ पूजा आने में ज्यादा समय नहीं बचा है।  दिवाली और छठ पूजा के त्योहार के वक्त ट्रेनों में सीटों के लिए इतनी मारामारी वाली स्थिति देखने को मिलती है. जिसके वजह से हर साल रेलवे स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू करती है। इस वक्त स्पेशल ट्रेनों में भी सीटें खाली नहीं हैं। जिसको देखते हुए रेलवे ने त्यौहार के मौके पर यात्रियों की भीड़ को लेकर नई दिल्ली से राजधानी पटना के लिए स्पेशल ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया है।

Vande Bharat Train: देश को 8वीं वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, इन दो राज्यों  के बीच दौड़ेगी ट्रेन, जानें डिटेल्स - Secunderabad to Visakhapatnam Vande  Bharat Express train PM Modi ...

इस कड़ी में रेलवे ने पटना और नई दिल्ली के बीच नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इसी के साथ नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली राजधानी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन भी चलाई जाएगी. नीचे देखें इन ट्रेनों का रूट और पूरा शेड्यूल।

नई दिल्ली-पटना वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस नई दिल्ली से नवंबर 11, 14 और 16 को 7 बजकर 25 मिनट पर कुलकर 12 बजकर 2 मिनट पर कानपुर सेंट्रल, 2 बजकर 8 मिनट पर प्रयागराज, 3 बजकर 50 मिनट पर पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 5 बजकर 15 मिनट पर बक्सर और 6 बजकर 8 मिनट पर आरा रुकेगी और उसी दिन 9 बजे पटना जं. पहुंचेगी।

पटना-नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस पटना से नवंबर 12, 15 और 17 को पटना से 07 बजकर 30 मिनट पर खुलकर, 08 बजकर 28 मिनट पर आरा, 09 बजकर 28 मिनट पर बक्सर, 10 बजकर 28 मिनट पर पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 12 बजकर 10 मिनट पर प्रयागराज और 2 बजकर 18 मिनट पर कानपुर सेंट्रल रुकेगी और उसी दिन 9 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

नई दिल्ली-पटना राजधानी फेस्टिवल स्पेशल नई दिल्ली से नवंबर 10, 13, 15 और 17 को 9 बजकर 10 मिनट पर खुलकर 00.02 बजे कानपुर सेंट्रल, 02 बजकर 13 मिनट पर प्रयागराज और 04 बजकर 30 मिनट पर पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 05 बजकर 45 मिनट पर बक्सर और 06 बजकर 35 मिनट पर आरा रुकते हुए 07 बजकर 30 मिनट पर पटना जं. पहुंचेगी।

वापसी में, पटना-नई दिल्ली राजधानी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस पटना से नवंबर 11, 14, 16 और 18 नवंबर को पटना से 09 बजे खुलकर, 09 बजकर 40 मिनट पर आरा, 10 बजकर 30 मिनट पर बक्सर, 11 बजकर 37 मिनट पर पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 1 बजकर 37 मिनट पर प्रयागराज और 3 बजकर 45 मिनट पर कानपुर सेंट्रल रुकेगी और उसी दिन 21.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *