बिहार: सरकारी स्कूलों में कोई भी शिक्षक गुटखा खाते पकड़े जाएंगे तो कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने निर्देश जारी किया है। उन्होंने स्कूलों का निरीक्षण करने जाने वाले अधिकारियों को निर्देशित किया है कि निरीक्षण के दौरान वे इस बात की जांच जरूर करें कि कोई स्कूल के प्रधान या शिक्षक तंबाकू या गुटखा तो नहीं खा रहे हैं। यदि ऐसा करते हैं तो उन पर अवश्य कार्रवाई होगी।
भागलपुर शहर के स्कूल के पास करीब 20-25 दुकानों की बुधवार को शिक्षा विभाग और प्रशासन की टीम ने जांच की। जिसमें सात लोगों से दो-दो सौ रुपये जुर्माना वसूले गए। डीईओ ने कहा कि पिछले दिनों कुछ जगहों पर निरीक्षण में इस तरह की शिकायतें मिल चुकी हैं। शिक्षण संस्थान में इस तरह गुटखा खाना बच्चों तक गलत संदेश देता है। इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि अब इसकी भी जांच की जाए।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि अब निरीक्षण के दौरान निरीक्षण पदाधिकारी स्कूल के 100 मीटर के क्षेत्रफल में किसी भी तरह के तंबाकू से जुड़े उत्पाद बेचे जाने वाले दुकान पर भी कार्रवाई करेंगे। इसके तहत स्कूलों के बाहर मुख्य द्वार के पास बोर्ड लगाया जाएगा। साथ ह सभी प्रधानाध्यापकों को यह निर्देश दिया जाएगा की वह यह सुनिश्चित करें कि स्कूल में शिक्षक, छात्र, कर्मचारी, आगंतुक कोई भी तंबाकू का सेवन तो नहीं कर रहा है। इसे कड़ाई से लागू करने को कहा गया है।
Be First to Comment