भागलपुर: बिहार में जबसे शिक्षा विभाग का कमान के के पाठक ने अपने जिम्मे लिया है। तबसे आए दिन कोई न कोई नया फरमान जारी कर दी देते हैं। जिससे शिक्षकों में जमीनी स्तर पर काफी नाराजगी नजर आ रही है। कई जगहों पर तो अब टीचर सामने से विभाग के अपर मुख्य सचिव के खिलाफ सवाल उठा रहे हैं। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला भागलपुर से निकल कर सामने आया है। जहां के के पाठक के फरमान से नाराज 107 टीचरों ने एक साथ इस्तीफा दे दिया है।
दरअसल, बिहार के भागलपुर में 107 शिक्षकों ने एक साथ इस्तीफा दे दिया है। शिक्षकों का कहना है कि अपर मुख्य सचिव केके पाठक कहते हैं पढ़ाई-लिखाई के अलावा टीचर्च दूसरा कोई काम नहीं करेंगे। दूसरी तरफ हमसे लगातार बीएलओ का काम कराया जा रहा है। ऐसे में हम लोगों ने बीएलओ पद से अब इस्तीफा दे दिया है। सभी ने एकमत होकर अपना इस्तीफा अनुमंडल पदाधिकारी को मेल पर भेजा है। शिक्षकों का कहना है कि लगातार आंदोलन के बावजूद जिला प्रशासन की ओर से जब कोई कार्रवाई नहीं की गई तो हम सभी ने एक मत होकर अपना इस्तीफा बीएलओ पद से दे दिया।
वहीं, यह मामला सामने आने के बाद इलाके के टीचरों के बीच पूरा मामला काफी चर्चा में बना हुआ है। टीचरों के बीच तरह – तरह की चर्चा की जा रही है। कई टीचर दबे जुबान से यह भी कह रहे हैं कि पाठक ने जो निर्णय लिया है वो एक हद तो सही है। लेकिन, राज्य में अभी भी कई ऐसे स्कूल हैं जहां टीचर और स्टूडेंट के बैठने की भी जगह मुहैया नहीं है। ऐसे में इन बच्चों को शिक्षा देना उनके लिए भी कठिन है। वहीं, सरकार के तरफ टीचर पर इतने काम दिए गए हैं कि उन्हें सही ढंग से उचित कार्य के लिए समय नहीं मिल पाता है।
आपको बताते चलें कि, इससे पहले शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के तरफ से टीचरों की छुट्टी रद्द की गई थी और कहा गया था कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत प्राथमिक विद्यालयों में कम-से-कम 200 दिन और मध्य विद्यालयों में कम से कम 220 दिन क्लास चलना चाहिए। लेकिन चुनाव, परीक्षा, विधि-व्यवस्था, त्योहार, अनुष्ठान संबंधी आयोजन, बाढ़, प्राकृतिक आपदाओं, विभिन्न प्रकार के आयोग की परीक्षाओं /भर्ती परीक्षाओं के कारण स्कूलों में पढाई प्रभावित हो जाती ह। इसके अलावा त्योहारों और अनुष्ठानों के मौके पर स्कूलों बंद होने की प्रक्रिया में एकरूपता नहीं है। किसी त्योहार में किसी जिले में विद्यालय चल रहे होते हैं और उसी त्योहार में अन्य जिलों में विद्यालय बंद रहते हैं।
Be First to Comment