बिहार: श्रावणी मेला 2023 की शुरुआत हो गयी है. शिवभक्तों का रैला पैदल कांवरिया पथ और सड़क व रेल मार्ग के जरिए बाबाधाम देवघर व बासुकीनाथ की ओर कूच करने लगा है।
ट्रेनों में अब कांवरियों की भीड़ बढ़ गयी है. इस बीच श्रावणी मेले के तीसरे दिन गुरुवार को अचानक बांका में पैसेंजर ट्रेन का इंजन फेल हो गया जिससे कांवरिये व अन्य यात्री लगभग घंटे भर ट्रेन में ही फंसे रहे।
जमालपुर-देवघर पैसेंजर ट्रेन का इंजन कटोरिया स्टेशन पर फेल हो गया. यह ट्रेन गुरुवार की सुबह 10 बजकर 47 मिनट पर कटोरिया पहुंची थी. इस घटना के बाद सुल्तानगंज से बाबाधाम जा रहे कांवरिये और यात्री करीब 53 मिनट तक फंसे रहे. वहीं इस घटना से आक्रोशित कांवरिये और यात्री हंगामा करने लगे. जिसके बाद मेला स्पेशल गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन को यहां रोककर सभी कांवरियों और यात्रियों को चांदन और देवघर भेजा गया.
Be First to Comment