Press "Enter" to skip to content

बिहार: मानसून की पहली बारिश में खुली स्मार्ट सिटी की पोल, बीच सड़क पर धंस गया हाइव

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में हुई बारिश ने स्मार्ट सिटी के सड़क की पोल खोल दी. दरअसल, लगातार हो रही बारिश के बाद शहरी बायपास सड़क बरारी पोलटेक्निक कॉलेज के पास धंस गया. इसमें एक बालू लोडेड हाइवा फंस गया. इसके बाद जेसीबी की मदद से हाइवा को बाहर निकाला गया. वहीं, सड़क की गुणवत्ता पर भी सवाल हो रहे हैं कि पिछले वर्ष ही बनकर तैयार हुआ शहरी बायपास कैसे धंसने लगा है. बता दें कि शहर में जाम से निजात दिलाने के लिए घण्टाघर से विक्रमशिला सेतु तक स्मार्ट सिटी योजना के तहत सड़क का निर्माण कराया गया था.

मानसून की पहली बारिश में खुली स्मार्ट सिटी की पोल

भागलपुर में ड्रेनेज सिस्टम ध्वस्त होने से शहर के निचले इलाके से लेकर वीआइपी मोहल्लों में जल जमाव की समस्या बढ़ गयी. नाले का पानी सड़कों पर बहा, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हुई. भोलानाथ पुल के अलावा बाजार क्षेत्र में हड़ियापट्टी, कलाली गली, सूता पट्टी, लोहा पट्टी में जल जमाव की समस्या हुई. यहां पर आये ग्राहकों को दिक्कत हुई. नाथनगर क्षेत्र के गढ़ कछारी, पीपरपांती में सड़क का पक्कीकरण नहीं करने से पूरा सड़क कीचड़मय हो गया. आदमपुर चौक समीप सीएमएस स्कूल सामने सड़क काटकर छोड़ने के कारण कीचड़ बन जाने लगा. हुसैनाबाद की स्थिति नारकीय हो गयी.

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BHAGALPURMore posts in BHAGALPUR »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from STATEMore posts in STATE »
More from WETHERMore posts in WETHER »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *