पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले के रुपौली प्रखंड के टीकापट्टी बाजार में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां इंटर छात्रा ने अपने प्रेमी संग शादी रचा ली. इसके बाद परिजनों ने उसके पुतले की अ’र्थी निकालकर अंति’म सं’स्कार कर दिया. सामाजिक व पारिवारिक बहि’ष्कार के इस स्वरूप को लेकर बुद्धिजीवियों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. स्थानीय लोगो ने बताया कि टीकापट्टी बाजार की इंटर छात्रा की शादी भागलपुर जिले के पीरपैंती में 12 जून को तय थी. लड़की को हल्दी भी लग चुकी थी.
शादी के एक दिन पूर्व लड़की ने गांव के ही एक युवक के साथ भाग कर शादी कर ली. इससे परिवार वाले में काफी आक्रोश था. परिजनों ने 12वें दिन लड़की का पुतला बनाकर अ’र्थी निकाली और टीकापट्टी कारी कोशी नदी किनारे अंति’म सं’स्कार कर दिया. इसमें स्थानीय ग्रामीण भी बड़ी संख्या में शामिल हुए. परिजनों का कहना है कि लड़की को किसी और लड़के से शादी करनी थी तो उसे पहले बताना चाहिए था. परिजनों के अनुसार लड़की उनके लिए मर चुकी है, इसलिए उन्होंने उसकी शव यात्रा निकाली.
लड़की के भागने के बाद उसके भाई बिहारी गुप्ता ने अपने गांव टीकापट्टी के ही अरुण मंडल के बेटे सुधांशु कुमार पर अपहरण का मामला दर्ज करवाया है. इसके बाद लड़की दुल्हन के जोड़े में टीकापट्टी थाने में पहुंची. यहां पहुंचकर उसने कहा कि उसने अपनी मर्जी से यह शादी की है. वहीं बहन के इस फैसले से नाराज भाई ने सोमवार शाम परिजनों के साथ मिलकर लड़की का पुतला तैयार किया. इसके बाद लड़की के पुतले की अर्थी को कंधा देकर पूरे बाजार में घुमाया. अर्थी में लड़की का फोटो भी लगाया गया था. साथ ही अर्थी को लेकर श्मशान तक ले जाने के बाद हिंदू रीति रिवाजों से दाह संस्कार किया गया.
Be First to Comment