Press "Enter" to skip to content

4 हाथ… 4 पैर… 4 कान, बिहार में जन्मी विचित्र बच्ची, लेकिन 20 मिनट के बाद मौ’त

छपरा:  बिहार के सारण जिले के रिविलगंज में एक महिला ने 4 हाथ-पैर और एक सिर वाले विचित्र बच्ची को जन्म दिया. जिसके बाद लोगों मे यह बच्ची कौतुहल का कारण बन गई। घट’ना बीती रात्रि की बताई जा रही है। हालांकि जन्म के बाद विचित्र बच्ची की कुछ ही पल में मौत हो गई है।

अजब-गजब:बिहार में 4 हाथ और 4 पैर वाले बच्चे का जन्म, लोगों ने कहा- भगवान का  अवतार, डॉक्टर ने कही बड़ी बात - Baby Born With Four Hands Four Legs One Head

बताते चलें कि छपरा शहर के श्याम चक मे संचालित संजीवनी नर्सिंग होम में प्रसूता प्रिया देवी नाम की एक महिला द्वारा विचित्र नवजात बच्ची को जन्म दिया गया है। बच्ची की सूचना जैसे ही अस्पताल मे मौजूद कर्मियों और मरीजों को मिली लोगों मे चर्चा का विषय बन गया।

आपको बता दे इस विचित्र बच्ची का एक सिर, चार कान, चार पैर, चार हाथ, दो हार्ट व दो रीढ की हड्डी है। बताया जा रहा है कि बच्चे का जन्म होने के बाद अस्पताल के कर्मचारी भी हैरान हो गए हैं। अस्पताल प्रबंधन द्वारा ऑपरेशन करके बच्ची को बाहर निकाला गया।. जिसमें नवजात जीवित थी, करीब 20 मिनट बाद उसकी मौ’त हो गई।

इस संबंध मे अस्पताल के संचालक डॉ अनिल कुमार ने बताया कि यह बहुत कम लोगों में ऐसा देखने को मिलता है. ऐसा तब होता है जब गर्भाशय में एक हो अंडे से दो बच्चे बनते है. इस प्रक्रिया में समय रहते दोनों अलग हो गए तो जुड़वा बच्चे पैदा होते हैं, लेकिन किसी कारण वश दोनो अलग नही हो पाते तो फिर उस परिस्थिति में ऐसे बच्चों का जन्म होता है इतना ही नही उनके जन्म के समय भी गर्भवती महिला को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हालांकि ऑपरेशन के माध्यम से बच्ची का जन्म कराया गया लेकिन 20 मिनट से कम ही समय में उसका मृ’त्यु हो गया।

उन्होंने बताया कि प्रसव पी’ड़ित महिला का यह पहला बच्चा था और समय पूरे होने के बाद बच्चे के जन्म को लेकर वे परेशान थे जांचोंपरांत ऑपरेशन की सलाह दी गई और बच्ची को बाहर निकाला गया। फिलहाल प्रसूति महिला स्वस्थ है चिकित्सकीय देख रेख में इलाज जारी है। इस घट’नाक्रम की पूरी जानकारी पीड़ित महिला के परिजनों को दे दी गई है।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CHHAPRAMore posts in CHHAPRA »
More from HEALTHMore posts in HEALTH »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *