Press "Enter" to skip to content

हरिद्वार-ऋषिकेश के मंदिरों में ड्रेस कोड लागू, अब इन कपड़ों में नहीं मिलेगी एंट्री

उत्तराखंड में हरिद्वार के दक्षेश्वर महादेव मंदिर और ऋषिकेश के नीलकंठ महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। अब इन मंदिरों में फटी जींस, हाफ पैंट, मिनी स्कर्ट और नाईट सूट पहनकर आने वाले श्रद्धालुओं को एंट्री नहीं मिलेगी। महिला हो या पुरुष अमर्यादित कपड़ों में किसी भी श्रद्धालु को किसी कीमत में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

Haridwar Temple Dress Code Imposed In Daksha Prajapati Mandir And Rishikesh  Neelkanth Mahadev Temples ANN | Uttarakhand News: हरिद्वार-ऋषिकेश के  मंदिरों में ड्रेस कोड लागू, अब इन कपड़ों में नहीं ...

बता दें कांवड़ मेला शुरू होने से पहले पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी की ओर से ये फैसला लिया गया है। दक्ष प्रजापति और नीलकंठ महादेव दोनों ही मंदिर महानिर्वाणी की ओर से संचालित होते हैं। ऐसे में बीते दिन पहले अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने इन दोनों मंदिर में अमर्यादित कपड़े पहनकर आने वाले श्रद्धालुओं पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी।

बता दें दोनों मंदिरों में अखाड़े ने सख्त कदम उठाते हुए यहां पर पोस्टर ओर साइन बोर्ड लगाकर श्रद्धालुओं को साफ चेतावनी दी है। जानकारी के मुताबिक अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविन्द्रपुरी ने बताया की फिर भी कोई श्रद्धालु अमर्यादित कपड़े पहनकर आता है तो उसे मंदिर में बाहर से ही दर्शन करने होंगे। जिन श्रद्धालुओं के कपड़े 80 प्रतिशत से कम ढके होंगे उनके लिए ये फैसला लिया गया है।

Share This Article
More from UTTARAKHANDMore posts in UTTARAKHAND »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *