औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले में स्थित मुफस्सिल थाना क्षेत्र के औरंगाबाद-डाल्टनगंज मुख्य पथ के नेशनल हाईवे 139 पर बिजहर गांव के समीप सड़क हाद’सा हुआ है. दरअसल, यहां बुधवार की अहले सुबह बारातियों से भरी ऑटो में कुट्टी लदे एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने जोरदार ट’क्कर मा’र दी. जिसके कारण ऑटो पल’ट गई और इस हा’दसे में एक बाराती की मौ’त हो गई, जबकि सात लोग गं’भीर रूप से घा’यल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार सभी लोग मदनपुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव से मंगलवार की शाम नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र के कचहरीया बेला गांव में नागेंद्र पाल की बारात में गए थे. शादी संपन्न होने के बाद कुछ बराती ऑटो रिजर्व कर वापस अपने घर लौट रहे थे. सभी जैसे ही नेशनल हाईवे 139 पर बिजहर गांव के समीप पहुंचे तभी औरंगाबाद से अंबा की तरफ आ रहे कुट्टी लदे ट्रैक्टर ने ऑटो में ट’क्कर मा’र दी. इसके कारण ऑटो पलट गई और सभी सड़क हाद’से का शिकार हो गए. हाद’से के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया.
घट’ना के बाद घ’टनास्थल पर आसपास के नागरिकों की भीड़ इकट्ठा हो गई. मौके पर अफरा-तफरी का दौर रहा. घटना के बाद सभी को अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने ललन यादव को मृ’त घोषित कर दिया. वहीं सभी घायलों को प्राथमिकी उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए बाहर रेफर कर दिया गया. घट’ना के बाद इसकी सूचना मुफ्फसिल थाना को दी गई. सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और ट्रैक्टर को जप्त कर लिया।
Be First to Comment