Press "Enter" to skip to content

बिहार: ट्रैक्टर ने बारातियों से भरी ऑटो में मा’री ट’क्कर, एक की मौ’त, सात गं’भीर रूप से घा’यल

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले में स्थित मुफस्सिल थाना क्षेत्र के औरंगाबाद-डाल्टनगंज मुख्य पथ के नेशनल हाईवे 139 पर बिजहर गांव के समीप सड़क हाद’सा हुआ है. दरअसल, यहां बुधवार की अहले सुबह बारातियों से भरी ऑटो में कुट्टी लदे एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने जोरदार ट’क्कर मा’र दी. जिसके कारण ऑटो पल’ट गई और इस हा’दसे में एक बाराती की मौ’त हो गई, जबकि सात लोग गं’भीर रूप से घा’यल हो गए।

बिहार: बारातियों से भरी ऑटो पलटने से एक की मौत

मिली जानकारी के अनुसार सभी लोग मदनपुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव से मंगलवार की शाम नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र के कचहरीया बेला गांव में नागेंद्र पाल की बारात में गए थे. शादी संपन्न होने के बाद कुछ बराती ऑटो रिजर्व कर वापस अपने घर लौट रहे थे. सभी जैसे ही नेशनल हाईवे 139 पर बिजहर गांव के समीप पहुंचे तभी औरंगाबाद से अंबा की तरफ आ रहे कुट्टी लदे ट्रैक्टर ने ऑटो में ट’क्कर मा’र दी. इसके कारण ऑटो पलट गई और सभी सड़क हाद’से का शिकार हो गए. हाद’से के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया.

Share This Article
More from ACCIDENTMore posts in ACCIDENT »
More from AURANGABADMore posts in AURANGABAD »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *